नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर चल रहा हंगामा अब थमने का नाम नहीं ले रहा. यहां बार-बार बॉलीवुड का स्याह चेहरा सामने आ रहा है. इनदिनों बॉलीवुड बनाम कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर युद्ध जारी है. वहीं से बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने कंगना के कुछ बयानों के खिलाफ ट्विटर पर भड़काऊ ट्वीट कर रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री का कड़वा सच इन दिनों लगातार सामने आ रहा है. बीते दिनों से चल रही अनुराग कश्यप-कंगना रनौत कंट्रोवर्सी में अब रणवीर शौरी भी खुलकर बोल रहे हैं. उन्होंने इस बहस के बीच कुछ चौंकाने वाली बातें बताई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना रनौत ने अब कई बड़े नामों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. लेकिन धीरे-धीरे उनका साथ देते हुए कई कलाकार अपनी आप बीती सुना रहे हैं. जिससे समझ आ रहा है कि  अकेले उनके साथ ऐसा हुआ है बॉलीवुड के और भी ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री में खुद को किसी भंवर में फंसा पाया है. जानिए रणवीर शौरी ने अपनी आपबीती बताकर कैसे सबको चौंका दिया. 



रणवीर शौरी इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हो गए हैं. रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. रणवीर ने बताया है कि कैसे एक वक्त उन्हें भी बॉलीवुड में अकेला छोड़ दिया गया था, कैसे उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई थी.



रणवीर ने ट्वीट में लिखा है, 'मैं किसी का भी नाम नहीं ले सकता क्योंकि मेरे पास कोई सबूत नहीं है. लेकिन मैं इन मुद्दों पर इसलिए बोलता हूं क्योंकि मेरे साथ भी ये सब हुआ है, अकेला छोड़ देना, गलत बोलना, मीडिया में झूठी खबरें फैलाना. मैं 2003-05 तक काफी परेशान रहा हूं. मेरे साथ ये सब उन्हीं लोगों ने किया है जिनके नाम आज भी सामने आ रहे हैं. मैं सिर्फ इसलिए बचा रहा क्योंकि मेरे साथ परिवार और दोस्त थे. मुझे तो देश तक छोड़ना पड़ गया था क्योंकि मेरे खिलाफ इतना खराब माहौल बनाया गया. अब ये इत्तेफाक था- नहीं, जानबूझकर किया गया- हां. मैं सिर्फ 33 साल का था तब.'


रणवीर शौरी के इस खुलासे के बाद लोगों को बॉलीवुड के खेमेबाजी और नेपोटिज्म के खिलाफ गुस्सा और बढ़ता नजर आ रहा है. लोग उनकी पोस्ट पर उनके सपोर्ट में कमेंट्स कर रहे हैं. 


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें


ये भी देखें-