Renukaswamy Murder Case: पवित्रा गौड़ा, जो रेणुका स्वामी हत्या मामले में मुख्य आरोपी हैं, को मंगलवार को परप्पना अग्रहरा सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया. पीटीआई के मुताबिक, कर्नाटक हाई कोर्ट ने हाल ही में एक्ट्रेस को कुछ शर्तों के साथ जमानत पर रिहा कर दिया है. इसके साथ ही, दर्शन और बाकी आरोपी भी जमानत पर रिहा हो चुके हैं, जिनमें अनु कुमार उर्फ अनु, आर नागराजू, जगदीश उर्फ जग्गा, लक्ष्मण एम और प्रदूष एस राव शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेल से बाहर निकलने के बाद पवित्रा गौड़ा अपने परिवार के साथ तलगट्टपुरा स्थित वज्र मुनेश्वरा मंदिर गईं. वहां उन्होंने दर्शन के लिए खास पूजा-अर्चना की. पूजा के दौरान एक्ट्रेस काफी इमोशनल भी नजर आईं और अगरबत्तियां पकड़कर मंदिर के चारों ओर चक्कर काटने लगीं. पूजा पूरी करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात नहीं की और बस 'धन्यवाद' कहकर अपनी कार में बैठकर चली गईं. उनके परिवार ने मंदिर की परंपराओं के अनुसार अश्वगंधा को तोड़कर बुरी नजर को दूर किया. 


7 महीने की काटी जेल 


इस घटना को पपराज़ी ने अपने कैमरे में कैद किया. इस बीच, दर्शन को 11 जून को पवित्रा गौड़ा और बाकी 15 आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. पहले उन्हें चिकित्सा कारणों से अंतरिम जमानत मिली थी. 30 अक्टूबर को वे बेलारी जेल से बाहर आए, जहां उन्होंने चार महीने से ज्यादा समय बिताया था. हाई कोर्ट ने उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराने के लिए 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत दी थी. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी सर्जरी नहीं करवाई और अस्पताल से छुट्टी ले ली. 


‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामला: 8 साल के श्री तेज का हुआ ब्रेन डैमेज, बच्चे से मिलने पहुंचे हैदराबाद पुलिस कमिश्नर; क्या होगा अगला कदम?


जून में हुई थी रेणुकास्वामी की हत्या


दर्शन के भाई दिनकर और दोस्त धनवीर ने जमानत के लिए गारंटी दी थी. दिनकर ने शर्तों के तहत एक लाख रुपये का व्यक्तिगत बॉन्ड भरा था. इसके अलावा, एक्टर ने अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए भी आवेदन किया था. अंतरिम जमानत के मुकाबले ये शर्त उनकी नियमित जमानत का हिस्सा नहीं थी और वकील ने पुष्टि की कि अदालत ने उनका पासपोर्ट वापस करने की अनुमति दे दी. बता दें, रेणुकास्वामी की हत्या जून में हुई थी. उनकी ओरप से पवित्रा को कथित तौर पर अश्लील संदेश भेजने चलचे ये ये घटना हुई थी. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.