ऋषि कपूर ने देख ली `बाहुबली-2`, टि्वटर पर कुछ ऐसा दिया रिएक्शन
एसएस राजमौली निर्देशित फिल्म `बाहुबली-2` भारतीय सिनेमा जगत में सफलता का एक नया इतिहास लिख रही है. 28 अप्रैल को रिलीज हुई भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म `बाहुबली 2` ने बॉक्स ऑफिस के हर रिकॉर्ड को धराशायी करते हुए इतिहास रच दिया है. `बाहुबली : द कॉन्क्ल्यूजन` ऐसी पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई की है.
नई दिल्ली : एसएस राजमौली निर्देशित फिल्म 'बाहुबली-2' भारतीय सिनेमा जगत में सफलता का एक नया इतिहास लिख रही है. 28 अप्रैल को रिलीज हुई भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस के हर रिकॉर्ड को धराशायी करते हुए इतिहास रच दिया है. 'बाहुबली : द कॉन्क्ल्यूजन' ऐसी पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई की है.
ये फिल्म सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी वाहवाही लूट रही है. हर कोई बाहुबली की तारीफों के पुल बांध रहा है. टि्वटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने भी ये फिल्म देख ली है और ट्वीट कर फिल्म की प्रशंसा की है.
ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुतबलियां चढ़ेंगी फिल्मों की इस फिल्म की बिजनेस में बराबरी करने के लिए. यह एक भारतीय उत्सव. खुशी है कि मैं इस फिल्म के बिजनेस का हिस्सा बना पाया.
इसी के साथ फिल्म देखने गए ऋषि कपूर ने इस दौरान भी एक ट्वीट किया और बताया कि मैं जानना चाहता हूं कि इस फिल्म को कहां शूट किया गया है और मैं वहां पर 2 बीएचके चाहता हूं. कोई एजेंट है क्या?
बता दें कि 'बाहुबली 2' ने पहले हफ्ते में बॉक्स बॉफिस पर वर्ल्डवाइड 860 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है, जबकि भारत में ही फिल्म ने एक हफ्ते में 545 करोड़ रुपए की नेट कमाई कर ली थी.
कमाई के अलावा इसमें दर्शाए गए सीन, सैट की भव्यता और कलाकारों के अभिनय से भी फिल्म ने खूब सुर्खियां बंटोरी. 'बाहुबली-2' को तेलगू समेत हिंदी, मलयालम, तमिल इत्यादि भाषाओं में भी रिलीज किया गया है और एस एस राजामौली की निर्देशित 'बाहुबली-2' देश में अभी तक बनी सबसे महंगी फिल्म है.
इस फिल्म को लेकर लोगों में खासा उत्साह था और लोग 2 साल से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. 'बाहुबली 2', साल 2015 में आई 'बाहुबली' का सीक्वेल है.