Riteish Deshmukh on Bollywood Actors High Fees: अनुराग कश्यप, करण जौहर, फराह खान, शबाना आजमी, कृति सेनन और जाह्नवी कपूर के बाद अब रितेश देशमुख ने स्टार्स की भारी-भरकम फीस को लेकर कमेंट किया है. इनमें से कुछ सेलेब्स ने स्टार्स की भारी-भरकम फीस को जायज बताया, तो कुछ ने नाजायज. इन्हीं सब के बीच रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि अगर आपको लगता है कि स्टार और उसकी टीम का खर्चा वर्थ नहीं है, तो उसे साइन ही ना करें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टार्स की भारी-भरकम फीस पर रितेश देशमुख का कमेंट


रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh News) ने हाल ही में DNA को एक इंटरव्यू दिया है. जहां एक्टर से प्रोड्यूसर बने रितेश देशमुख ने कहा- 'मुझे लगता है कि एक्टर और उसकी टीम को एक बड़े पैकेज के तौर पर देखना चाहिए. एक प्रोड्यूसर के तौर पर, अगर आपको लगता है कि यह उसके लायक नहीं है तो एक्टर को साइन मत कीजिए. अगर आपको लगता है कि एक्टर उतनी वैल्यू वापस ला सकता है तो फिर यह करें.' रितेश ने आगे कहा- 'जब चार लोग नहीं ले रहे ये वैल्यू, तो वह प्राइज ड्रॉप कर देगा.'  


उफ्फ! सोने-सी दमकीं बिब्बोजान, लहंगा-चोली में दिखाया ऐसा कमाल; अदाओं के आगे फीका पड़ा हर मेहमान 


क्यों जरूरी है एक्टर की टीम?


रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Movies) ने आगे कहा- 'जाहिर है कि बजट बढ़ने वाला है क्योंकि आपको उसमें एक्सपर्ट चाहिए. तो आपको जब कुछ एक्सट्राऑर्डिनरी उस जगह में चाहिए होता है, तब बजट ऊपर जाता है. अगर आपको कोई प्रोस्थैटिक चाहिए, और हम उसे अमेरिका से मंगा रहे हैं तो? क्योंकि वह बेहतर एक्सपर्टीज रखते हैं तो कीमत बढ़ जाती है.' रितेश ने आगे कहा- 'जब उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था, तब कोई वेन्स और पर्सनल आर्टिस्ट नहीं तो थे, प्रोडक्शन्स का एक ही मेकअप प्रोफेशनल होता था, जो पूरी कास्ट को देखता था. पहले बाल और फिर मेकअप एक ही बंदा देखता था. फिर अहसास हुआ कि मेकअप वाला शख्स ही बाल भी नहीं देख सकता. तुम्हें और एक्सपर्टीज की जरूरत होगी क्योंकि आप उसपर ज्यादा अटेंशन चाहते हैं...' 


'मुझे बहुत बाद में पता चला ये...', परिणीति चोपड़ा के बाद रणदीप हुड्डा ने खोला बॉलीवुड पार्टीज के पीछे का सच