मुंबई: 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ काम कर खुश हैं. उनका कहना है कि दोनों के साथ उनके काम का अनुभव शानदार रहा. दोनों के साथ काम के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर प्रसन्ना ने कहा, "दोनों (आयुष्मान और भूमि) के साथ बतौर निर्देशक काम का अनुभव शानदार रहा. 'दम लगा के हईशा' के बाद मैं उनके काम का बड़ा प्रशंसक हो गया हूं."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- 'शुभ मंगल सावधान' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, यहां देखें तस्वीर


प्रसन्ना ने गुरुवार को एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. इस मौके पर आयुष्मान और भूमि भी मौजूद थे. 'शुभ मंगल सावधान' एक सितंबर को रिलीज होगी. भूमि ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म में भी दर्शकों से उन्हें वही प्यार मिलेगा, जो पिछली दो फिल्मों में मिला.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें