`आप आराम कितनी देर करते हैं?` PM मोदी से मिलकर सैफ अली खान ने पूछा सवाल तो ये बोले मोदी
कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी से पूरे कपूर खानदान के साथ मुलाकात की. जिस पर सैफ अली खान ने पीएम मोदी से पूछा कि पूरे दिन में कितनी देर आराम करते हैं.....
कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी से पूरे कपूर खानदान के साथ मुलाकात की. जिसके बाद, सैफ अली खान ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्या बातचीत की.
सैफ अली खान ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं खुश हूं कि मैं करीना, करिश्मा और रणबीर के माध्यम से इसका हिस्सा बन सका. राज साहब की 100वीं जयंती मनाने के लिए परिवार के लिए एक टिकट के साथ एक प्यारा सम्मान है.
कितनी देर आराम करते हैं PM मोदी
इस दौरान सैफ ने पीएम मोदी से यह भी पूछा कि वह अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच कितना आराम कर सकते हैं. "उन्होंने मेरे माता-पिता के बारे में भी पूछा और कहा कि उन्हें लगता है कि हम तैमूर और जेह को उनसे मिलवाने लाएंगे! साथ हीउन्होंने करीना के कहने पर उनके लिए एक कागज पर हस्ताक्षर किए.
सैफ ने कहा कि, मैंने उनसे पूछा कि उन्हें कितना आराम मिलता है और जिस पर पीएम मोदी ने बताया कि रात में लगभग तीन घंटे का. आगे उन्होंने बताया कि यह मेरे लिए एक खास दिन था. हमने उनका धन्यवाद किया कि उन्होंने हमें देखने और परिवार को इतना सम्मान देने के लिए अपना कुछ कीमती समय निकाला.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को राज कपूर की शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए कपूर खानदान दिल्ली गया था. जो 13 दिसंबर को एक फिल्म समारोह के साथ शुरू हुआ.
करीना कपूर ने शेयर की फोटोज
करीना की कैरोसेल पोस्ट ने इंटरनेट का ध्यान खींचा. एक तस्वीर में पीएम मोदी तैमूर और जेह के लिए ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं अन्य तस्वीरों में, पीएम मोदी को सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर और कपूर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है.