नई दिल्ली : सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'जवानी जानेमन' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन से जुड़े एक इवेंट में सैफ से सवाल किया गया कि अगर आप दोनों बेटों के साथ क्लब में जाते हैं और वहां तीनों को एक ही लड़की पसंद आती है तो क्या करेंगे? सवाल थोड़ा अजीबोगरीब था तो जवाब भी मजेदार ही मिलना था. इस पर सैफ बोले की तैमूर के साथ मैं अभी भी क्लब जाता हूं और अक्सर हमें एक ही लड़की पसंद आती है. ऐसे में तैमूर को घर भेज देता हूं. इब्राहिम मुझसे बड़ा है तो मैं ऐसा नहीं कर सकता. ऐसे में लड़की को इब्राहिम के साथ छोड़कर मैं और तैमूर घर जाएंगे. सैफ ने हंसते हुए यह भी कहा कि मैं बस कूल बनता हूं, लेकिन अब मेरी उम्र हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'जवानी जानेमन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो काफी पसंद किया जा रहा है. सैफ का इस बारे में कहना है कि रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'जवानी जानेमन' एक पिता के तौर पर अपनी उम्र और जिम्मेदारियों को स्वीकारने के बारे में है. अपनी इस फिल्म के गाने 'गल्लां करदी' के लॉन्च पर मीडिया से बातचीत करते हुए सैफ ने कहा कि फिल्म की कहानी एक आदमी का अपनी उम्र, जिम्मेदारियों और जिंदगी में अपने सफर को स्वीकारने के बारे में है. मेरा मानना है हम सभी की जिंदगी में पिता का एक अहम स्थान है. ऐसे कई सारे लोग हैं, जो पिता बनकर अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से संभाल नहीं पाते हैं, उन्हें थेरेपी, दोस्ती और हर उस चीज की जरूरत है जिनसे उनकी समस्या सुलझ जाए क्योंकि वे एक जिम्मेदार पिता बनने के लिए तैयार नहीं होते हैं.



सैफ ने आगे कहा कि मेरी इस फिल्म का किरदार इस चीज के लिए तैयार नहीं होता है. उसका मानना है कि एक परिवार का होना कूल नहीं है और अकेले जिंदगी जीना ही बेहतर है. यह फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हो रही है. नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तब्बू और सैफ अली खान के साथ पूजा बेदी की बेटी आलिया एफ भी नजर आ रही हैं. यह आलिया की डेब्यू फिल्म है और इस कहानी का सेंटर पाइंट भी आलिया ही हैं. फिल्म का हर सीन आज की लाइफस्टाइल और उससे हो सकने वाली मुश्किलों को दिखा पाने में सफल है.


ट्रेलर में हम देख सकते हैं कि आलिया और सैफ की मुलाकात एक अजनबी की तरह होती है बाद में आलिया, सैफ को बताती हैं कि वह उनकी बेटी हो सकती हैं. वहीं तब्बू भी हिप्पी गर्ल के किरदार में काफी जंच रही हैं. फरीदा जजाल भी सैफ अली खान की मां के किरदार में बेहद फिट लग रही हैं. (इनपुट्स IANS से भी)