सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी सह-कलाकार अलिया एफ. (Alaya F) का फिल्म 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)' से एक नया विचित्र पोस्टर रिलीज हुआ है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी सह-कलाकार अलिया एफ. (Alaya F) का फिल्म 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)' से एक नया विचित्र पोस्टर रिलीज हुआ है. अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं. यह पोस्टर इस फिल्म की कहानी को लेकर लोगों के दिमाग में कई सवाल खड़े कर रहा है. क्योंकि इस पोस्टर में सैफ और आलिया दोनों का ही अंदाज थोड़ा हंसाने वाला है.
इस नए पोस्टर में सैफ अली खान रेड एंड व्हाइट कलर के स्ट्रीप रोब पहने देखे जा सकते हैं, जबकि फिल्म में सैफ के किरदार की बेटी के रूप में दिखने वाली अलाया जमीन पर बैठकर एक पंखा पकड़े हुए हैं. देखिए यह मजेदार पोस्टर...
Trailer drops on 9 Jan 2020... New poster of #JawaaniJaaneman... Stars #SaifAliKhan, #AlayaF, #Tabu and #KubbraSait... Directed by Nitin Kakkar... Produced by Jackky Bhagnani, Deepshikha Deshmukh, Saif Ali Khan and Jay Shewakramani... 31 Jan 2020 release. pic.twitter.com/BgGJ1077KM
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2020
पोस्टर को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, "ए लिटिल क्वर्क, ए लिटिल सैस एंड टू मच फंक." नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित 'जवानी जानेमन' में तब्बू भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म 31 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर नितिन कक्कड़ ने हाल ही में कहा था कि 'जवानी जानेमन' में काम करना बेहद सुखद रहा, सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि फिल्म की टीम बहुत गजब की है बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह एक खूबसूरत कहानी को बयां करती है. यही सही मायने में आज के जमाने की एक फिल्म है. तब्बू इसमें एक दिलचस्प किरदार में नजर आने वाली हैं, आलिया ने भी बहुत अच्छा काम किया है और सैफ तो बेहद सराहनीय है. पोस्टर में ही उनके किरदार की सही छवि बाहर निकलकर आती है.