नागा साधू बनकर पर्दे पर नजर आएंगे सैफ अली खान, इस दिन रिलीज होगी `लाल कप्तान`
आनंद एल राय ने कहा कि उन्हें फिल्म की कहानी पर पूरा भरोसा है. लाल कप्तान एक ऐसी फिल्म है जो अपनी कैटगरी और फैंस खुद बनाने में सक्षम है. बता दें कि फिल्म की रिलीज सितबंर में होगी.
नई दिल्ली : अभिनेता सैफ अली खान अभिनीत ‘लाल कप्तान’ छह सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय के ‘कलर येलो प्रोड्क्शन’ हैं. इस फिल्म में खान नागा साधू की भूमिका में हैं जो फिल्म में यात्रा पर होंगे जिसमें ड्रामा, बदला और छल होगा.
इरोज इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक सुनील लुल्ला ने एक बयान में बताया कि सैफ एक उम्दा अदाकार हैं और इस फिल्म की कहानी इस तरह की है जिससे उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है.
सैफ अली खान ने दिया विवादित बयान, बोले- 'मैं वापस करना चाहता था पद्मश्री'
अनुष्का शर्मा की NH10 डायरेक्ट करने वाले नवदीप सिंह ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है. आनंद एल राय ने कहा कि उन्हें फिल्म की कहानी पर पूरा भरोसा है. लाल कप्तान एक ऐसी फिल्म है जो अपनी कैटगरी और फैंस खुद बनाने में सक्षम है. बता दें कि फिल्म की रिलीज सितबंर में होगी. फिल्म सैफ अली खान अपनी वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.