अपनी बायोपिक के लिए सायना, गोपीचंद के साथ दे रही हैं श्रद्धा कपूर को कोचिंग
एक फोटो में श्रद्धा को सायना के साथ देखा जा रहा है, वहीं दूसरी फोटो में वह सायना बैडमिंटन खेलने के गुण सिखाती नजर आ रही हैं.
मुंबई: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की बायोपिक में उनका किरदार निभाते देखा जाएगा. इस किरदार के साथ न्याय करने के लिए अभिनेत्री सायना और उनके मेंटर पुलेला गोपीचंद से कोचिंग लेंगी. इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को श्रद्धा ने दो फोटो साझा करते हुए एक संदेश में लिखा, "आज एक चैम्पियन सायने के साथ प्रशिक्षण ले रही हूं." अपने ट्वीट में श्रद्धा ने लिखा, "एक खास अभ्यास सत्र के बारे में चर्चा की. चैम्पियन और उनके ग्रैंड मास्टर के साथ."
सायना की बायोपिक का नाम 'सायना' है, जिसका निर्देशक अमोले गुप्ते कर रहे हैं.