नई दिल्ली:  31 साल पहले सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'सनम बेवफा' (Sanam Bewafa) आई थी. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट लीड रोल में नवोदिता शर्मा थीं. नवोदिता ने फिल्म में चांदनी का रोल निभाया था. इस फिल्म को रिलीज हुए 3 दशक हो चुके हैं लेकिन इस फिल्म की हीरोइन नवोदिता की सुंदरता एक बार फिर से फैंस को दीवाना बना रही है.


नए साल की तस्वीर में लगीं और भी खूबसूरत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदनी उर्फ नवोदिता ( Navodita Sharma) की सोशल मीडिया पर नए साल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें एक्ट्रेस पहले से भी ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं. सामने आई तस्वीर में नवोदिता शर्मा अपने दोस्त के साथ मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं.



नए साल पर लिखा ये पोस्ट


नवोदिता शर्मा ( Navodita Sharma) का नए साल पर तस्वीर के साथ लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'Bye 2021 Hi 2022.' वायरल तस्वीर में नवोदिता साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने हुए नजर आईं. जिसमें उन्होंने अपने बालों को ओपन किया हुआ है.





सतीश शर्मा से की शादी


'सनम बेवफा' में चांदनी का रोल निभाने वाली नवोदिता ने असल जिंदगी में सतीश से कई साल पहले शादी कर ली थी. इनके दो बच्चे हैं. अपने दोनों बच्चों और पति के साथ नवोदिता अमेरिका में रहती हैं. जहां पर ओरनाल्डो में लोगों को इंडियन क्लासिकल डांस सिखाती हैं.


11 फिल्मों में किया काम


नवोदिता शर्मा ने सिनेमाजगत में महज 11 फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में 'मिस्टर आजाद', ,'आजा सनम', 'इक्के पे इक्का', 'जय किशन', 'दोस्ती की सौगंध', 'जान से प्यारा', 'उमर 55 की दिल बचपन का', 'हिना', '1942: अ लव स्टोरी' शामिल हैं. इन सभी फिल्मों में सिर्फ 'सनम बेवफा' फिल्म ही हिट रही. वहीं आखिरी फिल्म 'हाहाकार' थी जो कि साल 1996 में रिलीज हुई थी. फिलहाल नवोदिता शर्मा सिनेमाजगत से लंबे वक्त से दूर हैं.


इसे भी पढ़ें - फैमिली फिल्म बनाने वाले राजश्री प्रोडक्शन से जुड़ीं उर्फी जावेद, ड्रेस देख चौंक गए लोग!


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर 


Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें