अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: उर्फी जावेद (Urfi Javed) की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इस बात का अंदाजा आप हाल ही में सामने आए वीडियो से लगा सकते हैं. पारिवारिक फिल्म बनाने वाले राजश्री प्रोडक्शन से अब बोल्ड उर्फी जुड़ गई हैं. उर्फी ने राजश्री प्रोडक्शन की एक ऐप का प्रमोशन किया है. ये प्रमोशन इस वजह से ज्यादा चर्चा में है क्योंकि इसका प्रमोशन उर्फी ने ब्रालेट पहनकर किया.
राजश्री प्रोडक्शन ने एक गेमिंग ऐप लॉन्च की है. इस गेमिंग ऐप पर लॉगिन करके आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं. इसी ऐप का प्रमोशन करने के लिए उर्फी ने काफी बोल्ड कपड़े पहने. सामने आए वीडियो में उर्फी लाल रंग की ब्रालेट संग लाइट ब्राउन कलर का ट्राउजर पहने नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में उर्फी (Urfi Javed) गेमिंग ऐप और उसे खेलने के तरीके के बारे में बता रही हैं. उर्फी वीडियो में कह रही हैं कि आप गेम खेलकर जो भी अमाउंट जीतेंगे वो महज 5 मिनट के अंदर आपके बैंक खाते में आ जाएगा.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान इसलिए खींच रहा है क्यों इसका कनेक्शन राजश्री प्रोडक्शन से है. राजश्री प्रोडक्शन अपनी पारिवारिक फिल्मों के लिए जाना जाता है. इसमें ना तो बोल्ड सीन होता है, ना ही किसी तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल होता है और ना ही इसमें किसिंग सीन होता है. यानी कि इस प्रोडक्शन हाउस की फिल्में आप बेहिचक अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. ऐसे में बोल्ड इमेज वाली उर्फी द्वारा राजश्री ऑनलाइन गेमिंग ऐप का प्रमोशन करवाना. इतना ही नहीं प्रमोशन में उर्फी ब्रालेट पहने दिखीं जो कि लोगों को थोड़ा सा अजीब जरूर लग रहा है.
राजश्री प्रोडक्शन ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इन फिल्मों में 'हम आपके हैं कौन', 'विवाह', 'हम साथ साथ हैं' और 'अंखियों के झरोखों से' शामिल हैं. राजश्री प्रोडक्शन की आखिरी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' है जो कि साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में लीड रोल में सलमान खान और सोनम कपूर थे.
इसे भी पढ़ें: नए साल की पहली तस्वीर में ईशा गुप्ता ने ढाया कहर, लगाया बोल्डनेस का तड़का
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें