मुंबई : सलमान खान के चालक अशोक सिंह द्वारा सत्र अदालत में वर्ष 2002 की हिट एंड रन घटना के समय कार चलाने की गवाही देने के एक दिन बाद बचाव पक्ष ने मंगलवार को कहा कि वह और गवाहों से पूछताछ नहीं करना चाहता।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यायमूर्ति डीडब्ल्यू देशपांडे ने दोनों पक्षों से बुधवार से अंतिम दलीलें पेश करने के लिए तैयारी करने को कहा। प्रदीप घारत के नेतृत्व वाले अभियोजन पक्ष से पहले दलीलें पेश करने को कहा गया जबकि सलमान के वकील श्रीकांत शिवाडे से उसके बाद दलीलें पेश करने के लिए कहा गया। अभियोजन पक्ष की दलीलें पूरी होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगने की संभावना है।


खान के परिवार के चालक सिंह ने कल अदालत के सामने पेश होकर दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी ली थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि चार अन्य घायल हुए थे। यह पूछे जाने पर कि वह दुर्घटना के 12 साल से अधिक समय बाद अदालत के सामने पेश क्यों हुआ, उन्होंने कहा कि सलमान के पिता सलीम खान ने उन्हें अदालत में सच बताने की सलाह दी। सिंह ने अभियोजन के इस सवाल का भी ‘ना’ में जवाब दिया कि उसने झूठी गवाही के बदले धन लिया है।