नई दिल्ली: जब से फिल्म 'रेस 3' के साथ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का नाम जुड़ा है, तब से वह सुर्खियों में हैं. सलमान अपने फैन्स के लिए इस फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज करेंगे. इसके अलावा फिल्म में सलमान खान के साथ बॉबी देओल भी नजर आएंगे. फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान की यह फिल्म एक्शन एक्शन से भरपूर होगी. इसी साल दिसंबर में उनकी 'टाइगर जिंदा है' रिलीज होने वाली है और फिर अगले साल ईद पर वह अपने फैन्स के लिए नई फिल्म के साथ आने वाले हैं. बता दें, सलमान की यह फिल्म 'रेस' सीक्‍वेल की तीसरी फिल्‍म है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलमान महूर्त शूट के लिए सेट पर मौजूद थे
हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ.कॉम में प्रकाशित एक खबर के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस दौरान सलमान महूर्त शूट के लिए सेट पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने अभी शूटिंग नहीं की है. खबरों की मानें तो सलमान आखिरी समय में शेड्यूल में कुछ बदलाव करने की वजह से सलमान फिल्म के महूर्त के बाद वहां से लौट गए. अब वह कुछ दिनों बाद शूटिंग शुरू करेंगे. बता दें, मुंबई के बांद्रा में स्थित महबूब स्टूडियो में इस फिल्म के एक भव्य सेट को भी बनाया गया है.


फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं
इस दौरान सलमान, जैकलीन और डेजी के अलावा इस फिल्म के बाकी कलाकार शाकिब सलीन और बॉबी देओल और निर्माता रमेश तौरानी भी फिल्म के सेट पर मौजूद थे. बता दें, 2008 में आई 'रेस' की पहली फिल्‍म में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बासु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी नजर आए थे, जबकि 2013 में रिलीज हुई इस फिल्‍म के दूसरे भाग में सैफ, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, अमीषा पटेल और अनिल कपूर नजर आए थे. अब 'रेस 3' अगले साल रिलीज होगी, जिसका निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें