Sam Bahadur Total Collection in Hindi: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म सैम बहादुर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस से भरपूर प्यार मिल रहा है. हर कोई मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) डायरेक्टेड सैम बहादुर को अवार्ड विनिंग फिल्म बता रहा है. इन्हीं सब के बीच फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर सैम बहादुर ने पहले दिन 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनिमल के क्रेज में सैम बहादुर का चला जादू!


फिल्म क्रिटिक तारण आदर्श ने हाल ही में सैम बहादुर (Sam Bahadur Collection) की ओपनिंग डे की कमाई के आंकड़े सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. क्रिटिक की पोस्ट के अनुसार, विक्की कौशल (Vicky Kaushal Movie) की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. एनिमल के मुकाबले सैम बहादुर का बिजनेस बेहद ही कम है. लेकिन रणबीर कपूर की एक्शन मूवी के क्रेज के बीच विक्की कौशल स्टारर के लिए यह आंकड़ा भी पॉजिटिव है. 



भारत के पहले फील्ड मार्शल पर है 'सैम बहादुर'


बता दें, मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर इंडिया के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ को दिखाती है. इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal Sam Bahadur) ने फील्ड मार्शल का किरदार निभाया है. सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) सैम मानेकशॉ की पत्नी का किरदार निभा रही है. और वहीं फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. फिल्म में गोविंद नामदेव और मोहम्मद जीशा अय्यूब भी महत्वपूर्ण रोल निभा रहे हैं.