नई दिल्ली: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक सब जगह अपने डांस और गानों से तबाही मचाने वाली सपना चौधरी लगातार खबरों में बनी हुई हैं. सपना का नया सॉन्ग 'पनहारी' सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, इतना ही नहीं यूट्यूब पर ये गाना ट्रेंड कर रहा है. सिंगर राजू पंजाबी के इस गाने में हरियाणवीं लुक में नजर आ रही सपना को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों सपना का फॉर्मल सूट लुक इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हुआ जिसे फैंस ने भी सराहा. ओपन स्लीक हेयर स्टाइल के साथ सपना ने गले में स्टेटमेंट ज्वैलरी और रेड बोल्ड लिप्स को कंबाइन किया. साथ में हाई हील्स उनके उसे लुक को कंप्लीट करने के लिए काफी रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लैमरस सपना का 'पनहारी' गाने में ट्रेडिशनल लुक देखकर उनके फैंस निहाल हुए जा रहे हैं. गाने को यूट्यूब पर अबतक 6 लाख से ज्यादा लोग देख और सुन चुके हैं. 


PHOTOS: स्टाइल ट्रेंड बना येलो COAT, मोनालिसा और सपना का लुक हुआ वायरल


 



बता दें कि एक्टर और सिंगर सपना चौधरी जब भी स्टेज पर आती हैं तो आग लगा देती हैं. सपना जितनी फेमस लोगों के बीच हैं उतनी ही एक्टिव वो सोशल मीडिया पर भी रहती हैं. सपना चौधरी के डांस वीडियोज को कुछ ही घंटों के भीतर लाखों व्यूज मिल जाते हैं. पिछले दिनों सपना चौधरी और दलेर मेहंदी की आवाज में आया सॉन्ग 'बावली तरेड़' यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है. इस गाने को यूट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के बाद सपना ने ईद के मौके पर दूसरा गाना 'नचके दिखा दे' रिलीज किया था. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें