VIDEO: बाइक पर सैर करते दिखे कार्तिक-सारा, लोगों ने दे डाली हेलमेट लगाने की सलाह
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के वीडियोज आए दिन वायरल हो रहे हैं...
नई दिल्ली: पिछले दिनों से जब भी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन साथ नजर आते हैं उनका वीडियो और फोटो तुरंत वायरल होने लगते हैं. जैसे पिछले दिनों दोनों किस करते हुए नजर आए तो इंटरनेट पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया वहीं दोनों एक दूसरे का हाथ थामे कई तस्वीरों में दिखे तो यह फेक तस्वीरें भी सुर्खियां बन गईं. अब यह सितारों की खूबसूरत जोड़ी दिल्ली की सड़कों पर बाइक राइड का मजा लेती नजर आ रही है.
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी उस समय से चर्चा में है जब एक टॉक शो में अपने पिता सैफ अली खान के सामने सारा ने क्रश के बारे में पूछने पर कार्तिक आर्यन का नाम लिया था. लेकिन अब कार्तिक सिर्फ सारा के क्रश नहीं रहे बल्कि वह उनके साथ बाइक की बैकसीट पर बैठकर राइड इंजॉय कर रही हैं. देखिए यह वीडियो...
इस वीडियो के बारे में बात करें तो ऐसा फील हो रहा है कि यह शूटिंग के दौरान का वीडियो है. यह दोनों एक्टर्स इन दिनों इमित्याज अली की अपकमिंग फिल्म 'लव आजकल 2' की शूटिंग कर रहे हैं. पिछले कुछ दिन से दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग जारी है. यह वीडियो भी इसी शूटिंग से बाहर आया एक वीडियो लग रहा है.
सारा हो गईं ट्रोल
लेकिन फैंस अगल प्यार देते हैं तो वह अपने सितारों की गलती करने पर उन्हें टोकने से भी बाज नहीं आते. इस वीडियो में सारा बैकसीट पर बिना हेलमेट नजर आ रही हैं. यह बात उनके फैंस को नागवार गुजर रही है. कोई सारा को हेलमेट पहनने की सलाह दे रहा है तो कोई दिल्ली पुलिस को टैग करने की बात कह रहा है.
बता दें कि इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल' में सारा के पिता सैफ अली खान लीड रोल निभाया था. अब इसी फिल्म के सीक्वेंस में सारा अली खान नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सारा कार्तिक की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखेगी इसलिए यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है.