Sara Ali Khan on Trollers: उज्जैन में महाकाल (Mahakal) में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भोलेनाथ के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. सारा को विधि विधान से पूजा करते हुए देख कुछ मुस्लिम लोगों को अच्छा नहीं लगा और वो एक्ट्रेस को मुस्लिम होते हुए मंदिर में पूजा करने को लेकर ट्रोल करने लगे.लेकिन अब सारा अली खान ने मंदिर में पूजा अर्चना के लिए ट्रोल किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनर्जी पसंद आनी चाहिए
एक्ट्रेस ने महाकाल मंदिर में जाने पर ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा- 'लोग जो चाहे कह सकते हैं. मुझे कोई दिक्कत नहीं है. आपको किसी जगह की एनर्जी पसंद आनी चाहिए. मैं एनर्जी में विश्वास करती हूं. मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं.' 


 



 


मेरी अपनी निजी मान्यताएं
इसके साथ ही सारा ने कहा- 'मैं लोगों के लिए आपके लिए काम करती हूं. मुझे बुरा लगेगा कि अगर आप मुझे पसंद नहीं करते हैं. लेकिन मेरी कुछ निजी मान्यताएं हैं. मैं अजमेर शरीफ उसी श्रद्धा से जाऊंगी जिस भक्ति से मैं बंगला साहिब या फिर महाकाल जाऊंगी. लोग जो चाहे कहे, कह सकते हैं. मुझे कोई दिक्कत नहीं है.' 


 



 


भस्म आरती में लिया भाग
खास बात है कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने महाकाल की भस्म आरती में भी हिस्सा लिया. मंदिर समिति की भस्म आरती में शामिल होने के लिए महिलाओं को साड़ी पहनना जरूरी होता है. लिहाजा एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी पहनी और विधि विधान से पूजा पाठ किया. सामने आई फोटोज में एक्ट्रेस मंदिर परिसर में स्थित कोठी तीर्थ कुंड में एक्ट्रेस खड़ी हुई नजर आ रही हैं और भक्ति भाव में लीन दिखाई दीं.


 



 


खुद शेयर की फोटोज


सारा अली खान ने महाकाल से दर्शन करने के बाद इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है. फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'जय महाकाल.'