नई दिल्‍ली: बॉलीवुड इस साल कई स्‍टार किड्स लॉन्‍च हुए हैं. जहां दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने 'धड़क' से अपनी शुरुआत की है तो वहीं विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ने फिल्‍म 'बाजार' से बॉलीवुड में दस्‍तक दी है. लेकिन अब सब को बेसब्री से इंतजार है सैफ अली खान और उनकी पहली पत्‍नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की एंट्री का. सारा फिल्‍म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं और फिल्‍म का ट्रेलर दर्शकों को खासा पसंद आया है. लेकिन ट्रेलर के बाद अब मेकर्स ने इस फिल्‍म की नई स्‍टार सारा अली खान का एक टीजर शेयर किया है, जिसमें वह काफी दिलचस्‍प अंदाज में नजर आ रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सारा का लुक और उनका अंदाज उनकी मां अमृता सिंह से काफी ज्‍यादा मिलता-जुलता है और ऐसे में फिल्‍म के ट्रेलर को देख सारा के लुक की तुलना उनकी मां से की जाने लगी. लेकिन ये नया टीजर देख आप सारा के कॉन्फिडेंस की तुलना भी उनकी मां से करने लगेंगे. इस नए टीजर में सारा अपने किरदार में काफी पावरफुल नजर आ रही हैं. आप भी देखें फिल्‍म 'केदारनाथ' का यह नया टीजर.



गौरी कुंड से भगवान शिव के 2000 वर्ष पुराने मंदिर केदारनाथ तक की 14 किलोमीटर लंबी तीर्थयात्रा पर फिल्माई गई यह फिल्म सुशांत सिंह और सारा के किरदार क्रमश: मंसूर और मुक्कू की प्रेम-कहानी पर आधारित है. यहां देखें फिल्‍म 'केदारनाथ' का ट्रेलर.



फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया. जिसकी शुरुआत में केदारनाथ में आई भीषण बाढ़ के मंजर से होती है. पानी में बहते जानवर, लोग के वीजुअल्‍स काफी दमदार हैं. इसी सब के बीच सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के बीच का प्‍यार भी नजर आ रहा है. यह फिल्‍म 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें