नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर इन दिनों लगातार अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं और लॉकडाउन के इस कठिन समय में अपने इंस्पिरेशनल पोस्ट्स से लोगों का हौसला बढ़ा रही हैं. अब इसी काम में आगे बढ़ते हुए सारा ने एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और जमकर वायरल हो रहा है. सारा ने का अंदाज इस वीडियो में किसी फिटनेस फ्रीक की तरह नजर रहा है. वीडियो को एक ही दिन में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने फैंस को फिटनेस के प्रति जागरूक करते हुए सारा अली खान ने बेहतरीन कैप्शन लिखा है. वर्कआउट वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'हल्के बोझ के लिए प्रार्थना न करें. पीठ के मस्सल के लिए काम कीजिए. उम्मीद के साथ उठो और संतुष्टि के साथ सो जाओ. अपने आप को हारने मत देना. अगर गिर जाओगे तो फिर से उठ जाना और आगे बढ़ते रहना.' 




उनके इस वर्कआउट से उनके फैंस खासा इंप्रेस दिखाई दे रहे हैं. फैंस कमेंट कर सारा के बॉडी टोंड की तारीफ कर रहे हैं. सारा का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को महज 22 घंटों में 31 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है तो वहीं उनके फैंस इसपर कई सारे कमेंट्स कर चुके हैं. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही वरुण धवन के अपोजिट 'कुली नंबर 1' में नजर आने वाली हैं. फिल्म 1 मई को रिलीज होनी थी लेकिन फिलहाल कोरोना वायरस की समस्या के कारण यह रिलीज अटक गई है. शायद जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर जानकारी सामने आएगी. सारा को 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए भी देखा जाएगा. 


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें