नई दिल्ली : अभिनेता शरमन जोशी ने निर्देशक राजकुमार हिरानी को एक ईमानदरा और निष्ठावान शख्स बताया. हिरानी पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए शरमन कहते हैं कि वह हिरानी के साथ खड़े हैं और वह अत्यधिक निष्ठावान, चरित्रवान और सम्मानित शख्स हैं. वहीं बोनी कपूर ने भी राजकुमार हिरानी को सपोर्ट करते हुए कहा कि हिरानी एक अच्छे आदमी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा कि राजकुमार हिरानी ऐसे काम कर ही नहीं सकते वो एक अच्छे इंसान हैं. 



वहीं एक्टर शरमन जोशी ने ट्वीट पोस्ट में कहा कि राजू सर अत्यधिक निष्ठावान, चरित्रवान और सम्मानित शख्स हैं, जितने भी गुणों की कल्पना की जा सकती है, वे सभी उनमें हैं. मैं उनसे बहुत प्रेरित हूं और उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैं बस यही कहना चाहता हूं कि सर, यह वक्त भी बीत जाएगा. 
 



बता दें कि फिल्म संजू में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने वाली एक फीमेल एंप्लॉय ने राजकुमार के ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्टिम का कहना है कि डायरेक्टर ने उनका छह महीने तक यौन शोषण किया. महिला ने इसकी शिकायत करते हुए फिल्म के को-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को एक मेल भी किया है. वहीं फिल्म मेकर के वकील ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. 


#MeToo : राजकुमार हिरानी पर लगा यौन शोषण का आरोप, फिल्ममेकर ने किया उत्पीड़न का खंडन


सामने आई खबरों की मानें तो आरोप लगाने वाली महिला ने कहा कि मेल में उसने लिखा है कि राजकुमार ने 9 अप्रैल 2018 को भद्दी टिप्पणी की. इसके बाद उन्होंने अपने घर व दफ्तर में जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की. उस वक्त उनके पास चुप रहने के सिवा कोई विकल्प नहीं था. वह जब तक खामोश रह सकती थीं, तब तक खामोश रहीं. क्योंकि वह अपनी नौकरी नहीं खोना चाहती थीं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें