Abram Aaradhya Performance: शाहरुख खान का बेटा अबराम (Abram) और ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली आराध्या धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं. इस स्कूल में एनुअल फंक्शन डे पर बॉलीवुड के वो सभी सितारे पहुंचे जिनके बच्चे इसी स्कूल में स्टूडेंट हैं. इस मौके पर किंग खान गौरी खान और सुहाना के साथ पहुंचे तो वहीं, ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग पहुंचीं. इस एनुअल फंक्शन की इनसाइड फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.जिसमें आराध्या और अबराम एक साथ परफॉर्म किया. शाहरुख बेटे की परफॉर्मेंस पर तालियां बजाते दिखे तो वहीं, ऐश रिकॉर्डिंग करते नजर आईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक फ्रेम में अबराम-आराध्या
पिछले साल की तरह इस बार भी अबराम और आराध्या ने एक साथ परफॉर्म किया. आराध्या इस मौके पर रेड स्वेटर के साथ चेक की शॉर्ट स्कर्ट पहने दिखीं तो वहीं अबराम व्हाइट पुलोवर में दिखे. दोनों ने एक साथ स्टेज पर परफॉर्म किया जिसकी फोटोज और वीडियो मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गए.


 



 


क्या हो गई ऐश्वर्या राय-अभिषेक के बीच सुलह? लंबे वक्त बाद बच्चन परिवार संग दिखीं बहुरानी, पति और ससुर संग ऐसे आईं नजर


झूम उठे किंग खान
11 साल के अबराम को स्टेज पर परफॉर्म करते देखने के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) वाइफ गौरी और बेटी सुहाना के साथ पहुंचे. अबराम ने जैसे ही स्टेज परफॉर्म करना शुरू किया किंग खान अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर पाए और अपने लाडले और सबसे छोटे बेटे के लिए तालियां बजाना शुरू कर दिया. वहीं, गौरी और सुहाना खान भी काफी खुश लगे. 


 



रिकॉर्डिंग करती दिखीं ऐश


आराध्या को देखकर ऐश्वर्या राय की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा. वो जैसे ही स्टेज पर दिखीं तो ऐश अपनी बेटी की परफॉर्मेंस को कैमरे में कैद करती नजर आईं. परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद ऐश और अभिषेक आराध्या को लेकर बाहर निकले और कार में बैठकर वहां से रवाना हो गए. इस दौरान ऐश्वर्या अपनी प्रिसेंस बेटी का लाड प्यार करती कार में नजर आईं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखें जा रहे हैं.


 



 


 



बीवी की केयर करते दिखे अभिषेक


इसके अलावा सोशल मीडिया पर अभिषेक और ऐश्वर्या राय का वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है. इस वीडियो में अभिषेक वाइफ ऐश की केयर करते नजर आए. इन दोनों का तलाक की खबरों के बीच ये वीडियो खूब देखा जा रहा है. वहीं, फैंस ऐसे कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच सुलह हो गई है.


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.