Shah Rukh Khan On His Comeback: इन दिनों इस साल की अपनी तीसरी बड़ी फिल्म 'डंकी' (Dunki) को लेकर बॉक्स ऑफिस पर छाए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस फिल्म को भी दर्शकों और क्रिटिक्स का मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है. साथ ही फिल्म ने अपनी रिलीज के दो दिनों में 50 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 58 करोड़ तक की कमाई कर ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, वीकेंड पर फिल्म की और अच्छी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है. इसी बीच शाहरुख खान ने अपने चार साल के ब्रेक पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि बड़े पर्दे पर एक्टर को कमबैक में चार साल क्यों लगे? शाहरुख खान को इस साल से पहले साल 2018 में 'जीरो' में देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने इस साल 2023 में अपनी फिल्म 'पठान' (Pathaan) से की थी. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने दुनियाभर में 1,050.3 करोड़ की कमाई की थी. 



अपने साथ समय बिताना चाहते थे किंग खान


वहीं, अब उन्होंने एक्टिंग से चार साल का लंबा ब्रेक लेने के पीछे के कारण के बारे में खुलासा किया. शाहरुख खान ने बताया, 'दरअसल, मैंने चार साल तक कोई ब्रेक नहीं लिया. ईमानदारी से कहूं तो एक-डेढ़ साल में मुझे लगा कि मैंने खुद से दूरी बना ली है और एक एक्टर को खुद के बेहद करीब रहने की जरूरत होती है, लेकिन फिल्में कभी-कभी इतनी बड़ी हो जाती हैं कि आप कहीं खो से जाते हैं. आप अपने आम दिनों की चीजों को भूल जाते हैं. इसलिए मैं केवल अपने साथ रहना चाहता था'.



इसलिए SRK ने लिए 4 साल का ब्रेक 


उन्होंने आगे बताया, 'इसलिए मैंने सोचा कि मुझे 6 से 8 महीने तक घर पर रहना चाहिए और सच बताऊं तो मेरे पास उस समय में कोई फिल्म भी नहीं थी। मैंने इस बीच कोई फिल्म भी साइन नहीं की. हालांकि, मैं इस बात पर जोर नहीं देता कि मुझे कौन सी फिल्म करनी चाहिए और कौन सी नहीं'. किंग खान ने बताया, 'मैंने केवल एक साल का ब्रेक लिया था. इसके बाद कोरोना आ गया, जिससे यह समय चार साल तक बढ़ गया और इसके पीछे कोई बड़ा कारण नहीं था'.