नई दिल्‍ली: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा स्‍टारर फिल्‍म 'जीरो' का ट्रेलर एक दिन पहले ही रिलीज किया गया है. रिलीज के साथ ही यह ट्रेलर छा गया और लोगों को शाहरुख खान का यह अंदाज काफी पसंद भी आ रहा है. लेकिन इस ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर शाहरुख ने एक ऐसा खुलासा किया, जिससे सुनकर सब दंग रह गए. दरअसल निर्देशक आनंद एल राय की इस फिल्‍म में 'बउआ' के किरदार के लिए पहली पसंद शाहरुख खान नहीं बल्कि दूसरे खान थे. जी हां, शाहरुख से पहले यह फिल्‍म सलमान खान को ऑफर हुई थी और इस बात का खुलासा खुद शाहरुख ने ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहरुख खान ने शुक्रवार को ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर बताया कि वह अपनी फिल्म 'जीरो' में सलमान खान के कैमियो करने पर काफी भावुक हो गए थे. शाहरुख से जब पूछा गया कि सलमान फिल्म से कैसे जुड़े तो उन्होंने कहा, "आनंद (निर्देशक एल.राय) ने सबसे पहले कैटरीना कैफ से इस फिल्म के बारे में बात की थी और उस समय सलमान ने भी इस कहानी के बारे में सुना. इसके बाद सलमान ने सीधे फोन कर कहा, 'मैंने कहानी सुनी है, तू ये फिल्‍म कर ले.' संयोग यह था कि आखिर में मैंने फिल्म को हां कह दी और फिर उन्होंने कहा कि वह एक गीत के जरिए इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे. यह बहुत सम्मान और प्यार भरा फैसला था.'



फिल्‍म 'जीरो' का ट्रेलर मुंबई में वाडाला के आईएमएएक्‍स में लॉन्‍च किया गया. यहां कैटरीना कैफ सिल्‍वर कलर की खूबसूरत शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. इस ड्रेस पर कैटरीना ने एक ऑवर साइज्‍ड डेनिम का जैकेट पहन रखा था. जबकि वहीं शाहरुख खान रेड कलर के चैक्‍स वाली शर्ट और जींस में दिखे.



बता दें कि फिल्‍म 'जीरो' में अनुष्‍का, कैटरीना और शाहरुख की तिकड़ी नजर आने वाली है, जो इससे पहले यश चोपड़ा की फिल्म 'जब तक है जान' में नजर आ चुकी है. फिल्म में शाहरुख एक बौने के किरदार में हैं. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.


(इनपुट आईएएनएस से)


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें