ऋतिक रोशन, फवाद खान को पछ़ाड शाहिद कपूर बने एशिया के Sexiest Man
यूरोप की नंबर वन पत्रिका के इस पोल में शहीद ने बालीवुड के ग्रीक गार्ड ऋतिक रोशन को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया. इस लिस्ट में ऋतिक को दूसरा और जयान मलिक को तीसरा स्थान मिला है.
नई दिल्ली: हाल ही में जारी हुई एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट के बाद अब एशिया के सबसे सेक्सी पुरुषों की लिस्ट जारी हुई है. इस लिस्ट में सभी को पीछे छोड़ते हुए बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर शाहिद कपूर ने बाजी मार ली है और वह टॉप पर रहे हैं. ब्रिटेन के इस्टर्न आई नाम की विकली पत्रिका ने अपने सालाना पोल में शाहिद को एशिया का सबसे सेक्सी मैन का टाइटल दिया है. शाहिद ने इस लिस्ट में ब्रिटेन के प्रसिद्ध सिंगर जायन मलिक, बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और कई सितारों को पीछे छोड़ कर टॉप पर पहुंचे हैं.
यूरोप की नंबर वन पत्रिका के इस पोल में शहीद ने बालीवुड के ग्रीक गार्ड ऋतिक रोशन को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया. इस लिस्ट में ऋतिक को दूसरा और जयान मलिक को तीसरा स्थान मिला है. जयान इस लिस्ट में पिछले साल पहले स्थान पर थे. जबकि ऋतिक की बात करें तो पोल में वह लगातार तीन साल से दूसरे पायदान पर बने हुए हैं. यूरोप की पत्रिका इस्टर्न आई के वार्षिक पोल में एशिया के 50 सबसे सेक्सी मैन 2017 में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री के भी एक्टर्स ने बाजी मारी है.
इस लिस्ट में टॉप पर आकर शाहिद कपूर काफी खुश हैं और उन्होंने ट्विट कर वोट देने वाले अपने फैन्स का शुक्रिया भी किया है. महिलाओं के लिए जारी की गई इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा को पहला स्थान मिला था. जबकि टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही.
इस लिस्ट में सीरिलय 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' में नजर आने वाले एक्टर विवियन डीसेना चौथे स्थान पर रहे हैं. वहीं जल्द ही सोनी चैनल के सीरियल 'पृथ्वी वल्लभ' में नजर आने वाले एक्टर आशीष शर्मा को इस लिस्ट में 5वां स्थान मिला है. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान इस लिस्ट में 6ठे पायदान पर रहे हैं.
1. शाहिद कपूर
2. ऋतिक रोशन
3. जायन मालिक
4. विवियन डीसेना
5. आशीष शर्मा
6. फवाद खान
बता दें कि शाहिद कपूर जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में नजर आने वाले हैं, जो अभी विवादों में होने के कारण रिलीज नहीं हो पायी है. 'पद्मावती' में शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह के किरदार में नजर आएंगे.