कभी तंगहाली में बिग गई थी शाहरुख खान की जिप्सी, आज हैं 6300 करोड़ के मालिक
जूही चावला और शाहरुख खान की पक्की दोस्ती है. जूही शाहरुख को तब से जानती हैं जब उनके पास इतने पैसे भी नहीं हुआ करते थे. उस वक्त के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि एक वक्त ऐसा आया कि पैसों की तंगी की वजह से शाहरुख को अपनी जिप्सी तक गवानी पड़ी.
Juhi Chawla on Shahrukh Khan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर अपने दम पर हासिल किया है. टीवी से बॉलीवुड में एंट्री और अब हिंदी सिनेमाजगत के किंग खान बनके करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था कि शाहरुख खान के पास ईएमआई चुकाने तक के पैसे नहीं थे. यहां तक कि उनकी जिप्सी भी उनसे छिन गई थी. शाहरुख खान की इस तंगहाली के बारे में उनकी करीबी दोस्त और को-एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने खुलासा किया है.
जूही ने खोले शाहरुख के राज
जूही चावला ने गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक इवेंट के दौरान शाहरुख खान को लेकर कई बातें बताईं. इस दौरान जूही चावला ने पुराने दिनों को याद किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'उन दिनों शाहरुख खान के पास घर नहीं था. क्योंकि वो दिल्ली से थे. ये तो नहीं पता कि उनके लिए खाना कौन बनाता था. लेकिन सेट पर वो बाकी लोगों के साथ ही यूनिट की प्लेट में खाना खाते थे. यूनिट की चाय पीते थे और सेट पर सभी के साथ घुल मिलकर हंसी मजाक करते थे.'
ये क्या! अनूप सोनी को दिल्ली एयरपोर्ट पर मिल गया कच्छा? देखें VIDEO
नहीं दे पाए थे ईएमआई
जूही ने आगे बताया कि ये उन दिनों की बात है जब शाहरुख के पास काले रंग की जिस्सी कार थी. कई फिल्में उनके पास थी. जिसमें 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'दिल आशना' है और दिव्या भारती के साथ एक और फिल्म 'दीवाना' कर रहे थे. उस वक्त वो किसी वजह से ईएमआई नहीं दे पाए थे. जिसकी वजह से उनकी जिप्सी छिन गई थी. वो बहुत निराश थे. मैंने उनसे कहा था कि निराश मत हो एक दिन आपके पास बहुत सारी कारें होंगी. उन्हें ये बात आज भी याद है. देखिए वो आज कहां से कहां पहुंच गए.'
'सारे विवादों और कन्फ्यूजन से दूर....' अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा का पहला Tweet, 2 फोटो शेयर कर बताया पूरा सच
इन फिल्मों में किया साथ काम
शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी काफी हिट रही. 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'डर', 'राम जाने', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और 'वन टू का फोर' जैसी फिल्मों में साथ काम किया. वहीं शाहरुख की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीबन 6300 करोड़ है.