Shahrukh Khan Dunki: राजकुमार हिरानी की फिल्म `डंकी` के सेट से शाहरुख का लुक हुआ लीक, लोग कर रहे हैं तारीफ
Shahrukh Khan Dunki: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म `डंकी` को लेकर चर्चा में हैं. जब से राजकुमार हिरानी की इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तभी से फैंस इसे लेक एक्साइटेड हैं. ऐसे में फिल्म के सेट से शाहरुख की नई तस्वीर सामने आई है.
Shahrukh Khan Dunki Look: हाल ही में राजकुमार हिरानी ने अपनी नई फिल्म 'डंकी'' की अनाउंसमेंट की थी जिसमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) लीड रोल में होंगे. इस फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) नजर आने वाली हैं. अब इस फिल्म के सेट से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की तस्वीर वायरल हो रही है. दरअसल, फिल्म 'डंकी' के सेट से एक ग्रुप फोटो सामने आई है, जिसमे शाहरुख खान और फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी के अलावा कई लोग देखे जा सकते हैं. तस्वीर में किंग खान ब्लैक जींस, ग्रे टी-शर्ट और व्हाइट शूज में दिख रहे हैं. उनके फैंस को शाहरुख का ये कैजुअल लुक काफी पसंद आ रहा है.
पठान के सेट से हो चुका है शाहरुख का लुक लीक
हम सभी जानते हैं कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बहुत जल्द फिल्म 'पठान' में जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म के सेट से भी शाहरुख का लुक सामने आ चुका है. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है. ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. वहीं बात करें फिल्म 'डंकी' की तो राजकुमार हिरानी की ये फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
4 साल बाद शाहरुख खान करेंगे पर्दे पर वापसी
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की लास्ट फिल्म 'जीरो' साल 2018 में रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ (katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लीड रोल में थीं. हालांकि, इस फिल्म को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया. इसके बाद शाहरुख किसी फिल्म में दिखाई नहीं दिए हैं. ऐसे में शाहरुख की दोनों फिल्म 'पठान' और 'डंकी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन दोनों फिल्मों के अलावा बादशाह खान के पास इस वक्त एटली का भी एक प्रोजेक्ट है.
यह भी पढ़ें-
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें