क्या एक्टिंग पर भांजी शर्मिन सहगल की भंसाली ने लगाई थी क्लास? `हीरामंडी` एक्टर बोले- `उन्होंने दिमाग से नहीं...`
Sharmin Segal News: हीरामंडी के कई एक्टर्स अब तक भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल के सपोर्ट में चुके हैं. शर्मिन की ट्रोलिंग पर अब जेसन शाह ने भी रिएक्ट किया है. साथ ही जेसन शाह ने बताया कि भंसाली ने हीरामंडी के सेट पर शर्मिन को दिमाग से नहीं दिल से एक्ट करने के लिए कहा था.
Jason Shah on Sharmin Segal Trolling: 'हीरामंडी' में आलमजेब का किरदार निभाने वालीं शर्मिन सहगल की एक्टिंग कुछ लोगों को पसंद नहीं आई है. शर्मिन की एक्टिंग ना पसंद करने वाले लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस के चेहरे पर पूरी सीरीज में सिर्फ एक ही एक्सप्रेशन था. लोगों ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि शर्मिन (Sharmin Segal) को 'हीरामंडी' में रोल सिर्फ भंसाली की भांजी होने के नाते मिला है. खूब सारी ट्रोलिंग के बीच शर्मिन सहगल जहां एक तरफ चुप्पी साधे बैठी हैं, वहीं दूसरी तरफ 'हीरामंडी' के लगभग सभी एक्टर्स शर्मिन और उनकी एक्टिंग का सपोर्ट कर चुके हैं. इन्हीं सब के बीच अब हीरामंडी में अंग्रेज पुलिस अफसर मिस्टर काटराइट का रोल निभाने वाले जेसन शाह (Jason Shah) ने शर्मिन और उनकी एक्टिंग को लेकर बात की है.
क्या शर्मिन को भंसाली ने दी थी क्लास?
जेसन शाह (Jason Shah Heeramandi) ने हाल ही में एंटरटेनमेंट लाइव को एक इंटरव्यू दिया है. जहां जेसन ने शर्मिन की परफॉर्मेंस पर कहा- 'उनकी परफॉर्मेंस में एक टोन थी, लेकिन शायद इसलिए क्योंकि उन्हें यह डायरेक्शन मिली थी भंसाली से मिली थी.' जेसन ने साथ ही कहा, 'मुझे लगता है कि पर्सनली अलग-अलग जगहों पर भावनाओं का स्तर थोड़ा ज्यादा बढ़ना चाहिए था.' जेसन ने आगे बताया- 'मुझे याद है संजय ने शर्मिन से कहा था अपने दिमाग से नहीं दिल से एक्टिंग करों, पता नहीं शायद यही वह उनसे चाहते हों, लेकिन यह डायरेक्टर की कॉल है.'
शर्मिन के किरदार पर जेसन शाह ने कही ये बात
जेसन शाह ने कहा, 'शर्मिन ने अपना काम किया है, हमने साथ में भी अच्छे से काम किया, हमारे सीन में कोई मुश्किल नहीं आई.' इंटरव्यू में जेसन से पूछा गया कि क्या शर्मिन को म्यूट परफॉर्मेंस देने के लिए कहा गया था. इसपर जेसन ने कहा- 'शायद मुझे यही लगता है, अगर ऐसा नहीं होता तो वह एक टोन में नहीं रहतीं. मुझे लगता है कि उस किरदार में कई अलग चीजें करने के लिए थीं. मुझे लगता है वह अच्छे से एक्सप्लोर नहीं किया.' फिर जेसन ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा- 'लेकिन मैं डायरेक्टर नहीं हूं.'
कौन हैं वो एक्ट्रेस, जिन्होंने अपनी मां की साड़ी और नथ पहन Cannes 2024 में बटोरीं तारीफें?