नई दिल्ली : बिग बॉस के घर में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) न सिर्फ घरवालों का बल्कि पब्लिक का भी खूब मनोरंजन कर रही हैं. फैंस को शहनाज का मजाकिया अंदाज काफी पसंद आ रही है. इस शो का मजेदार अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहनाज शेफाली जरीवाला और असीम रियाज के सामने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करती दिख रही हैं कि उन्हें कैसी लड़की चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो में ये सभी बैठकर बातें कर रहे होते हैं कि तभी शहनाज से असीम कहते हैं कि वह सिद्धार्थ से पूछें कि उन्हें कैसी लड़की चाहिए. इस पर शहनाज जवाब देती है कि सिद्धार्थ तो कभी ये भी नहीं बताते कि उन्होंने किस लड़की को नॉमिनेट किया है तो अपनी ड्रीम गर्ल के बारे में कैसे बताएंगे? 



शहनाज यह भी बताती हैं कि एक बार ट्रूथ एंड डेयर खेलते हुए सिद्धार्थ ने उन्हें बताया था कि वह वर्जिन हैं. शहनाज कहती हैं कि सिद्धार्थ सबकुछ करके भी बोलते हैं कि वह वर्जिन हैं. ऐसे लड़के से कैसे उसकी ड्रीम गर्ल के बारे में पूछा जा सकता है. शहनाज यह भी कहती हैं कि अगर वह वर्जिन हैं तो फिर हम क्या हैं?


शहनाज इस वीडियो में आगे कहती हैं कि सिद्धार्थ मेरे साथ रहकर भी मुझे कुछ नहीं बताते. शहनाज की इस बात पर शेफाली कहती हैं कि उन्हें पता है सिद्धार्थ को कैसी लड़की चाहिए. इस पर शहनाज कहती हैं कि उन्हें समझदार, लॉजिकल लड़की चाहिए.असीम फिर पूछते हैं कैसी लड़की चाहिए तो शहनाज बोलती हैं कि रश्मि देसाई जैसी'.'


वैसे, उधर मधुरिमा भी शो से बाहर होकर नए-नए खुलासे कर रही हैं.  अपने सह प्रतियोगी को बुरी तरह से मारने के लिए मधुरिमा को घर छोड़ने को कहा गया था. 'बिग बॉस' ने दोनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अंदर मौजूद जेल में बंद कर दिया था. वहां 3 दिन रहने के बाद मधुरिमा को 'बिग बॉस 13' के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने घर छोड़ने के लिए कहा था.


मधुरिमा ने कहा कि मुझे खेल में पकड़ बनाने में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन मुझे मामूली मुद्दों को लेकर विशाल व घर के अन्य सदस्यों द्वारा लगातार उकसाया जाता था, जिसके चलते में परेशान हो जाती थी. उन्होंने आगे कहा कि मैंने जो किया मैं उसका बचाव करने की कोशिश नहीं कर रही हूं, लेकिन काश मैं घर के अंदर थोड़ा अधिक समय तक रह पाती." हालांकि, उन्होंने घर के अंदर बिताए गए अपने समय को 'अच्छा अनुभव' कहा. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में मुझे ग्रेट एक्सपीरियंस (अच्छा अनुभव) मिला. खेल बेहद थका देने वाला है और हम वहां सिर्फ अपने ही भरोसे पर हैं.


बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें