नई दिल्लीः बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'बाहुबली-द् कन्क्लूजन' भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं. लेकिन इस फिल्म के कुछ फैन्स ऐसे भी है जिन्हें इस फिल्म के कुछ सीन्स में इतना कुछ नकली दिखा जिसे वो अपने तक नहीं रख सके और उसे उन्होंने वीडियो के रूप में इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. यू-ट्यूब पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बाहुबली-2 में निर्देशक राजामौली ने कई सीन्स में चूक कर दी और फैन्स ने उन्हें पकड़ लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बाहुबली-2' ने कर लिया 'शगुन', 11 दिन में कमा लिए 1100 करोड़
 



 


ऑनलाइन लीक हुई 'बाहुबली 2', सोशल मीडिया पर शेयर हुआ डाउनलोड लिंक


आपको हंसी दिलाने वाले इस वीडियो में 15 ऐसे सीन चुनें गए है जिनकी मामूली गलतियां आपको हंसने पर मजबूर करेंगी. आइये नजर डालते हैं इन गलतियों पर. 11 दिनों में इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1100 करोड़ पार कर चुका है यानि एवरेज बाहुबली हर दिन 100 करोड़ रुपए की कमाई कर रही है. इतना ही नहीं, माना जा रहा है कि अभी भी फिल्म कम से कम 20-25 दिन बॉक्स ऑफिस पर टिकेगी. ऐसे में फिल्म कितने रिकॉर्ड तोड़ेगी पता नहीं. पहले ही फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.