KRK ने लगाया इस सुपरस्टार पर सनसनी आरोप, कहा- जेल में मुझे मारने की दी थी सुपारी, Salman और ShahRukh Khan का भी किया जिक्र
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके इंडस्ट्री के वो शख्स है जो अक्सर अपने बेतुके बयान और अजीबोगरीब हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. केआरके लाइमलाइट में रहने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. एक बार फिर उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार पर सनसनी आरोप लगाया है जिसे सुन कर आप सभी हिल जाएंगे.
KRK: कमाल राशिद खान उर्फ केआरके इंडस्ट्री के वो शक्स है जो अक्सर अपने बेतुके बयान और अजीबोगरीब हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने रहते है. केआरके लाइमलाइट में रहने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. एक्टर हमेशा बॉलीवुड के स्टार्स को टारगेट करते रहते हैं. केआरके एक भी मौका नहीं छोड़ते शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान और करण जौहर को निशाना बनाने का. एक बार फिर उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार पर सनसनी आरोप लगाया है जिसे सुन कर आप सभी हिल जाएंगे. दरअसल, केआरके ने इस बार अपना निशाना खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार को बनाया है.
"अक्षय कुमार उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं"
एक्टर ने ट्विटर पर अक्षय कुमार के उपर संगीना आरोप लगाया है . उन्होंने ट्वीट करके बताया कि, "अक्षय कुमार उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यहाबं तक दावा किया कि अगर कल उनकी हत्या हो जाती है, तो सभी को पता होना चाहिए कि सलमान खान, शाहरुख खान और करण जौहर ने उनकी हत्या नहीं बल्कि अक्षय ने किया है." खुद को क्रिटिक बताने वाले केआरके ने दावा किया है कि अक्की काफी समय से उन्हें मारने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि केआरके उन्हें 'कैनेडियन कुमार' कहें.
"सलमान और शाहरुख का मेरी हत्या करवाने में कोई रोल नहीं होगा"
केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, "बॉलीवुड में मेरे अक्षय कुमार को छोड़कर सभी के साथ अच्छे रिश्ते हैं. उन्होंने ही मुझे जेल में मारने के लिए मेरी सुपारी दी थी और मुझे गिरफ्तार करवाया था. मैं भाग्यशाली था कि जेल से बाहर आ गया. उन्होंने फिर से मुझे जेल में मारने की सुपारी दी है. अगर मुझे कुछ होता है तो इसके लिए पूरी तरह से अक्षय कुमार जिम्मेदार होंगे. @BeingSalmanKhan @iamsrk या #KaranJohar का मेरी हत्या से कोई लेना-देना नहीं है." ऐसे में देखना होगा कि केआरके के इस आरोप का अक्षय कुमार क्या जवाब देते हैं. हालांकि अभी तक उनकी तरफ से इस आरोप पर कुछ भी नहीं कहा गया है.