कुछ सितारे फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे हैं जो कई दशकों से एक्टिंग में एक्टिव हैं. इनमें से एक नाम हैं शोमा आनंद का. जिन्होंने 70s और 80s में जमकर काम किया था. मगर फिर कुछ ऐसा हुआ कि शोमा आनंद का मोह बड़े पर्दे से भंग हो गया और वह छोटे पर्दे की ओर आ गईं. 16 फरवरी को शोमा आनंद का बर्थडे होता है. इस मौके पर चलिए आपको बताते हैं आजकल वह कहां हैं और क्या कर रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

66 साल की हो चुकीं शोमा आनंद का चेहरा भला फैंस कैसे भूल सकते हैं. 1974 से उन्हें देखते जो आ रहे हैं. कभी फिल्मों की वह जान रहा करती थीं. कभी नेगेटिव तो कभी पॉजिटिव रोल से उन्होंने इंडस्ट्री में धाक जमाई थी.


शोमा आनंद का ऋषि कपूर संग डेब्यू
शोमा आनंद ने करियर की शुरुआत 1974 में पंजाबी फिल्म Dukh Bhanjan Tera Naam थी जिसमें वह रजनी की बहन के रोल में दिखाई दी थी. हिंदी पर्दे की बात करें तो उन्होंने साल 1976 में 'बारूद' फिल्म से डेब्यू किया था जिसमें वह ऋषि कपूर की हीरोइन बनी थीं. उनका लीड रोल था फिल्म में.


शोमा आनंद की फिल्में
आगे चलकर वह हिंदी सिनेमा में आईं और उन्होंने 'प्रेम जाल', 'आप के दीवाने', 'जुदाई', 'कारण', 'हिम्मतवाला', 'सलमा','शान', 'कुली', ' स्वर्ग से सुंदर', 'प्यार का मंदिर' से लेकर 'कल हो न हो' जैसी फिल्मों में काम किया.


शोमा आनंद ने फिल्म से बनाई दूरी
उनकी आखिर फिल्म साल 2014 में आई थी जिसका नाम फैमिलीवाला था. करीब 10 साल पहले उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली और वह छोटे पर्दे पर एक्टिव हो गईं. अब तक वह 'भाभी', 'हम पांच' (विद्या बालन की मां), 'कितने कूल हैं हम', 'शरारत', 'जीनी और जूजू' से लेकर खेलती है जिंदगी आंख मिचौली जैसे सीरियल किए. उनके किए शोज खूब फेमस हुए.


शोमा आनंद का असली नाम
अब आते हैं शोमा आनंद की पर्सनल जिंदगी पर. उनका असली नाम नीलम अरोड़ा है.  कहते हैं कि एक वक्त था जब उन्हें किसी ने सलाह दी थी कि वह अपना नाम बदलकर नीलू बॉबी कर लें. लेकिन ये आइडिया एक्ट्रेस को पसंद नहीं आया और उन्होंने फिर अपना नाम बदलकर शोमा आनंद कर लिया.


शोमा आनंद के पति की मौत कैसे हुई
शोमा आनंद के पति भी मशहूर एक्टर और डायरेक्टर थे. जिनका नाम तारिक शाह है. मगर तारिक का साल 2021 में निधन हो गया. एक्ट्रेस के पति को निमोनिया हो गया था. कपल की एक बेटी भी है जिनका नाम सारा शाह है.


क्यों बड़े पर्दे से बनाई दूरी
'मुंबई मिरर' को दिए एक इंटरव्यू में शोमा आनंद ने बताया था कि वह आजकल की फिल्मों से खुद को कनेक्ट नहीं कर पाती. इसलिए फिल्मों में उन्होंने काम करना बंद कर दिया था.