नई दिल्‍ली: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्‍म 'स्‍त्री' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पहली बार इन दोनों की जोड़ी स्‍क्रीन पर साथ नजर आ रही है. यूं तो राजकुमार राव को आप इससे पहले 'रागिनी एमएमएस' जैसी हॉरर फिल्‍म में देख चुके हैं, लेकिन 'स्‍त्री' में राजकुमार राव हॉरर के साथ कॉमेडी का जबरदस्‍त तड़का लगाते हुए दिख रहे हैं. ट्रेलर में श्रद्धा और राजकुमार की जोड़ी काफी फ्रेश और दिलचस्‍प लग रही है. लंबे समय से इस फिल्‍म को 'अब मर्द को दर्द होगा' जैसी टैगलाइन के साथ प्रमोट किया जा रहा था, लेकिन अब ट्रेलर देखने के बाद कम से कम इस बात का जवाब तो आपको मिल ही जाएगा कि आखिर ऐसा क्‍यों कहा जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेलर में राजकुमार राव एक ऐसे लड़के की भूमिका में हैं जिनकी गर्लफ्रेंड साल में एक बार ही उनसे मिलने आती है. राजकुमार पेशे से एक टेलर बने हुए हैं और अपने किरदार में काफी मजेदार दिख रहे हैं. वहीं 'दंगल' फेम एक्‍टर अपारशक्ति खुराना भी इस फिल्‍म में दिलचस्‍प स्‍टाइल में दिख रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है. देखें इस हॉरर कॉमेडी का मजेदार ट्रेलर.



याद दिला दे कि कुछ समय पहले ही अभय देओल और राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड एक्‍ट्रेस पत्रलेखा भी ऐसी ऐसी ही एक कॉमेडी फिल्‍म 'नानू की जानू' में नजर आ चुके हैं. 'नानू की जानू' में भी एक्‍टर और भूत के बीच प्‍यार का फॉर्म्‍यूला दिखाया गया था. अब देखना है कि राजकुमार राव और श्रद्धा की यह 'स्‍त्री' कितने अलग अंदाज में दर्शकों को पसंद आ पाती है. 'स्‍त्री' में एक बार फिर आपको पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव की जोड़ी भी फिर से मजेदार अंदाज में दिखेगी. यह फिल्‍म 31 अगस्‍त को रिलीज हो रही है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें