`पुष्पा 2` की हिंदी डबिंग के वक्त श्रेयस तलपड़े क्यों रखते थे मुंह में रुई? अल्लू अर्जुन को दी आवाज; वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Shreyas Talpade On Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म `पुष्पा 2: द रूल` दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसने पहले दिन शानदार कमाई कर सभी को हैरान कर दिया. इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया है और हिंदी भाषा में अल्लू अर्जुन को अपनी आवाज देने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े हैं.
Shreyas Talpade Dubbed Allu Arjun Pushpa Character: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' दुनिया भर के सिनेमाघरों में गुरुवार, 5 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है और कई तोड़ बना चुकी है. फिल्म ने पहले दिन की कमाई के मामले में कई फिल्मों को पछाड़ दिया है.
फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया है और हिंदी भाषा में अल्लू अर्जुन को अपनी आवाज देने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े हैं. जी हां, फिल्म के हिंदी वर्जन में श्रेयस तलपड़े ने अल्लू के किरदार 'पुष्पा राज' के लिए अपनी आवाज दी है. हालांकि, एक्टर का कहना है कि वे अब तक अल्लू से मिले नहीं हैं. श्रेयस ने ये भी बताया कि डबिंग के दौरान वे अक्सर अपने मुंह में रुई रखते थे और इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई, जो आपको भी हैरान कर देगी. तो चलिए जानते हैं.
क्यों रखते थे मुंह में रुई?
ई टाइम्स के साथ बातचीत में श्रेयस ने बताया कि फिल्म में पुष्पा राज का किरदार शराब, तंबाकू और कभी-कभी स्मोक करता है. इसलिए उन्होंने डबिंग के दौरान मुंह में रुई रखी थी. श्रेयस ने बात करते हुए बताया, 'मैं अब तक अल्लू अर्जुन से नहीं मिला हूं और न ही उनसे कोई बात हुई है. इसलिए मुझे उनका फीडबैक नहीं मिला'. साथ ही उन्होंने ईच्छा जताई कि वे जानना चाहते हैं कि अल्लू को उनकी आवाज कैसे लगी. पिछले पार्ट में अल्लू ने डबिंग की तारीफ की थी और श्रेयस को उम्मीद है कि इस बार भी वही होगा.
श्रेयस तलपड़े ने लिए 14 सेशन
श्रेयस ने आगे बात करते हुए बताया कि जब उन्होंने इस फिल्म में काम करना शुरू किया तो वो बहुत नर्वस थे और उनको कुछ अजीब से फीलिंग भी हो रही थी. पहले पार्ट के दौरान किसी को नहीं पता था कि क्या होगा, लेकिन जब उसे शानदार रिस्पॉन्स मिला, तो इस बार थोड़ा प्रेशर था. हालांकि, उन्होंने ये तय कर लिया था कि उन्हें पूरी मेहनत से काम करना है. उन्होंने ये भी बताया कि इस बार उन्होंने 14 सेशन्स लिए, जिसमें 2 घंटे का समय था, ताकि वो किरदार की पर्सनैलिटी और स्वैग के साथ अपनी आवाज मिला सकें.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.