`वो सही में लीजेंड थे...`Shyam Benegal की मौत से बिखर गए अक्षय कुमार, किया दिल तोड़ने वाला पोस्ट
Shyam Benegal की मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है. सेलेब्स शॉक्ड हैं और सोशल मीडिया पर इन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि किसने क्या पोस्ट किया.
Shyam Benegal Death Celeb Reaction: 90 की उम्र में श्याम बेनेगल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. श्याम बेनेगल का नाम बॉलीवुड के उन सितारों शामिल हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों का डायरेक्शन किया है. जिसमें 'अंकुर', 'कलयुग', 'मंडी', 'जुबैदा' और 'मुजीब' फिल्म शामिल है. डायरेक्टर की मौत की मौत से बॉलीवुड शॉक्ड है. चलिए आपको बताते हैं कि इनकी मौत पर सेलेब्स ने क्या पोस्ट किए.
अक्षय कुमार
खिलाड़ी कुमार ने श्याम बेनेगल की मौक पर एक फोटो शेयर की और दुख जताया.एक्टर ने लिखा- 'श्याम बेनेगल जी की मौत की खबर से दुखी हूं. बॉलीवुड के फाइनेस्ट डायरेक्टर में से एक. सही में लीजेंड थे.ओम शांति.'
सुधीर मिश्रा
निर्देशक सुधीर मिश्रा ने श्याम बेनेगल के निधन पर कई सिलसिलेवार ट्वीट किए. इन्होंने लिखा- 'श्याम बेनेगल ने एक बात अच्छी तरह व्यक्त की है तो वो है साधारण चेहरे और साधारण जीवन की कविता!' दूसरे ट्वीट में लिखा- 'उनकी फिल्मों में एक विलाप था और इस तथ्य का दुख था कि हम सभी संभव दुनियाओं में से सबसे अच्छे में नहीं रह रहे थे.'
नहीं रहे फिल्म मेकर श्याम बेनेगल, 90 की उम्र में तोड़ा दम, कुछ दिन पहले ही मनाया था आखिरी बर्थडे
शेखर कपूर
फिल्म मेकर शेखर कपूर ने अपने दोस्त को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इन्होंने ट्वीट किया- 'नई लहर सिनेमा का निर्माण किया. श्याम बेनीगल को हमेशा ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने अंकुर, मंथन और अनगिनत अन्य फिल्मों के साथ भारतीय सिनेमा की दिशा बदल दी.उन्होंने शबाना आजमी और स्मिता पाटिल जैसे महान कलाकारों को स्टार बनाया. अलविदा मेरे दोस्त और मार्गदर्शक.'
ममता बनर्जी
कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पोस्ट किया- 'फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन से दुखी हूं. भारतीय समानांतर सिनेमा के एक स्तंभ, उन्हें सभी प्यार करते थे और उनकी प्रशंसा करते थे. उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.