दुनिया के सबसे फेमस कॉन्सर्ट करने का भारत भी रखता है दम, पीएम मोदी से बोले दिलजीत दोसांझ
हाल में ही पीएम मोदी और दिलजीत दोसांझ की मुलाकात की. इस मीटिंग की ढेर सारी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए. दिलजीत दोसांझ ने तो पीएम मोदी से कहा कि भारत भी कोचेला जैसा फेमस कार्यक्रम कर सकता है.
पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने न्यू ईयर के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात हुई. दोनों की ये बातचीत काफी चर्चा में भी रही. सोशल मीडिया पर भी दोनों के ढेर सारे फोटो वीडियो देखने को मिले थे. पीएम मोदी के सामने दिलजीत दोसांझ ने तो गाना भी गाया था. अब सामने आया है कि आखिर सिंगर ने पीएम से क्या बातचीत की थी.
दिलजीत दोसांझ ने मुलाकात के दौरान कहा कि भारत में कोचेला जैसे फेमस वैश्विक आयोजनों से भी बड़े पैमाने पर संगीत समारोह आयोजित करने की क्षमता है. कोचेला एक वार्षिक संगीत और कला महोत्सव है, जो कैलिफोर्निया के इंडियो में एम्पायर पोलो क्लब में आयोजित किया जाता है.
मार्च-अप्रैल में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में बड़े पैमाने पर दर्शक जुटते हैं. विश्व स्तर पर लोकप्रिय गायक ने बुधवार को प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की थी, जहां उन्होंने संगीत, संस्कृति और भारत की कलात्मक विरासत पर चर्चा की.
पीएम मोदी ने दिलजीत से क्या पूछा
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दोसांझ से भारत से बाहर यात्रा करने और अप्रैल 2023 में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल जैसे विभिन्न वैश्विक समारोहों में प्रस्तुति के उनके अनुभव के बारे में पूछा.
कोचेला जैसा कार्यक्रम
दोसांझ (40) ने कहा, "मुझे लगता है कि कोचेला या ऐसे किसी अन्य महोत्सव को बहुत बड़ा माना जाता है. मुझे विश्वास है कि हम इससे भी बड़ा महोत्सव आयोजित कर सकते हैं. ऐसे महोत्सवों के लिए दुनिया भर से लोग जुटते हैं.” दोसांझ ने कहा कि संगीत भारत के सांस्कृतिक ताने-बाने में समाया हुआ है.
पीएम मोदी ने भी सुनया किस्सा
दोसांझ से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल के साथ संगीत पर हुई चर्चा को भी याद किया. मोदी ने कहा, "उन्होंने (मर्केल ने) मुझसे संगीत के बारे में पूछा. मैंने उनसे कहा कि मेरे देश में सूर्योदय से पहले का संगीत अलग होता है और सूर्योदय के बाद का संगीत अलग होता है. मैंने उनसे कहा कि भारत में अलग-अलग तरह का संगीत होता है. मोदी ने कहा, “फिर मैंने कहा कि चाहे दुख की स्थिति हो या खुशी की, संगीत अलग-अलग तरह का होता है. उनकी (मर्केल की) इसमें बहुत रुचि थी.”
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.