`अब सेटल कौन करेगा ये मामला...`, क्या पूनम सिन्हा ने मारा दामाद जहीर इकबाल पर ताना? वायरल हुआ वीडियो
सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि उन्होंने दामाद जहीर इकबाल पर ताना मारा है. हाल में ही पूरी फैमिली कपिल शर्मा शो में आई थीं.
जबसे शत्रुघ्न सिन्हा का परिवार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आया है तब से लगातार चर्चा में हैं. हाल में ही शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा तो सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ पहुंची थीं. इस दौरान पूनम सिन्हा ने कुछ ऐसा कहा कि लोग अब ताना समझ रहे हैं. चलिए बताते हैं आखिर क्या कहा है.
शो में सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर सब दंग रह गए. पूनम सिन्हा ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि हमेशा ऐसे व्यक्ति से शादी करें कि जो आपसे प्यार करता हो.
शो के दौरान पूनम ने कहा, “मेरी मम्मी हमेशा कहती थी कि हमेशा उस आदमी से शादी करना जो तुम्हें प्यार करता हो, मैंने वो सुन लिया और कर भी लिया. मगर मेरी बेटी ने क्या किया? उसने उससे शादी की जिसको वो ज्यादा प्यार करती है.''
What did it mean lol
byu/Used_Confection6060 inBollyBlindsNGossip
सोनाक्षी सिन्हा के पति
यह सुनकर एक्ट्रेस हैरान रह गई. लेकिन सोनाक्षी ने इसे बहुत अच्छी तरह से संभाला. उन्होंने कहा, “उसको (जहीर) लगता है वो मुझसे ज्यादा प्यार करता है. मुझे लगता है मैं उससे ज्यादा प्यार करती हूं. अब सेटल कौन करेगा ये मामला?
लोगों ने किया रिएक्ट
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. यूजर्स ने पूनम के बयान पर प्रतिक्रिया दी और सोनाक्षी का समर्थन किया. एक व्यक्ति ने लिखा, "हे भगवान, यह देखना वाकई बहुत दुखद और अजीब था. एक अन्य ने लिखा, "सोना ने इसे वास्तव में अच्छी तरह से संभाला. आप देख सकते हैं कि उन्हें बुरा लगा.'
सोनाक्षी और जहीर की शादी
सोनाक्षी और जहीर 7 साल की डेटिंग के बाद इसी साल 23 जून को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे थे. एक्ट्रेस पति जहीर के साथ 'तू है मेरी किरण' में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. जहीर और सोनाक्षी इससे पहले भी साथ में काम कर चुके हैं। दोनों को 'डबल एक्सएल' में साथ देखा गया था. इस फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में थीं.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.