नई दिल्ली : जल्द ही फिल्म 'दबंग-3' पर काम करने जा रहीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनके लिए इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना घर वापसी जैसा होगा क्योंकि इसी फ्रेंचाइजी की फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में आगाज किया था. सोनाक्षी ने क्रोम पिक्चर्स की 15वीं एनिवर्सरी और फिल्म 'बधाई हो' की सफलता की पार्टी के मौके पर मीडिया से बात की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिनेत्री ने सलमान खान अभिनीत 'दबंग' से 2010 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. 


'कलंक' के बाद सोनाक्षी सिन्हा शुरू करेंगी 'दबंग 3' की शूटिंग


फिल्म की शूटिंग का जिक्र करते हुए सोनाक्षी ने कहा कि दबंग-3' की शूटिंग शुरू करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. 'दबंग' और 'दबंग-2' की रिलीज के बाद हमने लंबा अंतराल लिया. अब हम 'दबंग-3' की शूटिंग शुरू करेंगे. मैंने 'दबंग' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी, तो मेरे लिए यह घर वापसी जैसा है और इसलिए मैं बहुत रोमांचित हूं. फिल्म 'दबंग-3' का निर्माण अरबाज खान और निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. 


(इनपुट : IANS)


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें