नई दिल्‍ली: बॉलीवुड में कैट-फाइट्स यानी एक्‍ट्रेसेस के बीच अक्‍सर झगड़े या अनबन की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन इस बार दो सुपरस्‍टार पापा की बेटियों के बीच अनबन की खबर आई. ये हैं अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर और शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की बेटी सोनाक्षी सिन्‍हा, जिनके बीच की एक पुरानी टशन सामने आई है. दरअसल सोनाक्षी सिन्‍हा ने, नेहा धूपिया के चैट शो पर सोनम कपूर के व्‍यवहार से जुड़े कुछ राज खोले हैं. लेकिन सोनाक्षी की बात जानकर सोनम ने भी माफी मांगने में देरी नहीं लगायी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल सोनाक्षी सिन्‍हा, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ टॉक शो वोग बीएफएफ पर पहुंचीं. यहां सोनक्षी ने काफी मजेदार अंदाज में बात की और कई सितारों के बारे में बातें की. ऐसे में जब सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या इस इंडस्ट्री में उन्हें किसी ने एटिट्यूड दिखाया है? इस पर सोनाक्षी ने सोनम कपूर का नाम लिया. सोनाक्षी ने कहा, '


सोनाक्षी की इस बात के बारे में पता चलते ही सोनम ने सोनाक्षी से माफी मांगने में देरी नहीं लगायी. सोनम ने ट्वीट किया, 'सोनाक्षी मैं हमेशा आपसे अच्छी तरह पेश आई हूं, मुझे याद नहीं कब एटिट्यूड शो किया, अगर आपको कुछ ऐसा लगा हो तो माफी चाहती हूं!' कुछ ही देर बाद सोनाक्षी ने सोनम के ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'अरे पागलपन मत करो, हमें अक्सर ऐसे शोज करने पड़ते हैं, जहां ऐसी चीजें भी बोलनी पड़ती हैं जो हम नहीं बोलना चाहते, इसके बाद हमें लगता कि इसका मतलब कुछ और निकाला जा रहा है. इसको सीरियसली मत लो.'



 



बता दें कि सोनाक्षी इन दिनों फिल्‍म 'वेलकम न्‍यूयॉर्क' में नजर आने वाली हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें