अगर आपके पास काम नहीं है तो Sonu Sood करेंगे हेल्प, जानिए कैसे
बेरोजगारों के लिए सोनू सूद (Sonu Sood) का बड़ा तोहफा, उन्होंने अब कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का प्लान बनाया है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण हुए लॉकडाउन (Lockdown) में प्रवासी मजदूरों के मसीहा के रूप में सामने आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अब फिर एक बड़ा काम करने की तैयारी में हैं. अब सोनू सूद बेरोजगारों के लिए एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं, उन्होंने अब कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का प्लान बनाया है.
हाल ही में सोनू सूद (Sonu Sood) ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है कि वह ऐसे लोगों को ई रिक्शा देंगे जो कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के कारण बेरोजगार हो गए हैं. इस जानकारी को देते हुए सोनू सूद ने एक पोस्ट किया है.
उन्होंने यह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'कल के अच्छे भविष्य के लिए आज एक छोटा सा कदम. ऐसे लोगों को ई रिक्शा उपलब्ध कराना, जो इसके जरिए अपना छोटा बिजनेस शुरू कर सकें. लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक छोटा सा सहयोग.'
आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण चले लंबे लॉकडाउन के बीच अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने देश के जरूरतमंदों की मदद करके देश की आम जनता का दिल जीत लिया. हालांकि तब से शुरू हुआ सोनू सूद का यह मदद करने वाला सिलसिला अभी बंद नहीं हुआ है.