महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों पर मतदान जारी है. इसी कड़ी में बॉलीवुड सितारे भी मतदान केंद्र पहुंचे. सभी ने अपने-अपने लाखों फैंस को प्रेरित किया तो वोट के बाद प्रतिक्रिया भी दी. इस दिशा में उर्मिला मातोंडकर और सोनू सूद और फरहान अख्तर की तस्वीरें भी देखने को मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में वह मतदान केंद्र के पास खड़ी हुई दिखाई दे रही है. उर्मिला सफेद शर्ट और भूरे रंग की पैंट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. क्लिप में, वह वोट डालने के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्‍होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए फैंस को यह संदेश दिया कि उन्‍होंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है.



सोनू सूद क्या बोले
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कृपया अपने लिए, अपने बच्चों के लिए और अपने समाज के लिए वोट करें.' मुंबई के शिक्षा भवन इलाके के पास देखे गए अभिनेता सोनू सूद ने भी सभी से मतदान करने का आग्रह किया। अभिनेता ने कहा कि मतदान देश के लिए महत्वपूर्ण है.



फरहान अख्तर भी बहन के साथ दिखे
अभिनेता ने कहा, "मुझे लगता है कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है और यह बहुत महत्वपूर्ण है. " इसके अलावा बहुमुखी प्रतिभा के धनी फरहान अख्तर,जोया अख्तर और हनी ईरानी के साथ मतदान केंद्र की ओर जाते हुए नजर आए. वोट डालने के बाद फरहान ने बाहर खड़े फोटोग्राफरों को अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई.


इसके बाद उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “मैं सभी लोगों से आग्रह करूंगा कि कृपया बाहर आएं और अपना वोट डालें. शहर, राज्य और देश के नागरिक के तौर पर यह एक जिम्मेदारी है... क्योंकि मैंने कई लोगों को यह कहते सुना है कि मुंबई ऐसी है और वैसी है और जब आप उनसे पूछते हैं कि क्या आपने वोट दिया, तो वे कहते हैं 'नहीं'. तो शिकायत मत कीजिए. यह एक मौका है जब आपको नागरिक के तौर पर योगदान देना है.”


इंडस्ट्री के बदलाव पर भी बोले
इसके बाद फरहान ने इंडस्ट्री में हुए एक बदलाव के बारे में बात की. “हमारे पास जो स्क्रीन हैं, मुझे उम्मीद है कि वे और बढ़ेंगी. हम बहुत कम स्क्रीन वाले हैं. एक इंडस्ट्री के तौर पर मेरी अपील होगी कि हम सरकार के सहयोग से और अधिक स्क्रीन बनाने की दिशा में काम करें, जहां हम अधिक कंटेंट देख सकें.”


इनपुट: एजेंसी


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.