जहां एक ओर पुष्पा 2 के चलते साउथ स्टार्स चर्चा में हैं तो वहीं इस बीच साउथ से एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. ये है एक एक्ट्रेस की मौत की. दरअसल कन्नड़ एक्ट्रेस शोबिता शिवन्ना ने रविवार को कथिततौर पर सुसाइड कर लिया है. वह तेलंगाना के कोंडापुर में अपने घर पर मृत पाई गई हैं. पुलिस को शक है कि एक्ट्रेस ने खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एएनआई कि रिपोर्ट के मुताबिक, शोबिता शिवन्ना अपने घर पर मृत मिली है. पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो वह तुरंत एक्ट्रेस के घर पहुंचीं. तब तक एक्ट्रेस की जान जा चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गांधी हॉस्पिटल में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



नहीं आया बयान
30 साल की शोबिता शिवन्ना के निधन की खबर सुनकर कन्नड़ सिनेमा के स्टार्स शॉक्ड रह गए हैं. वहीं फैंस भी एक्ट्रेस के जाने पर सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की फैमिली की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. न ही पुलिस ने ये बताया है कि आखिर मौत के पीछे क्या कारण थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.


इन टीवी और फिल्मों में किया था काम
शोबिता शिवन्ना कन्नड़ सिनेमा में मूल रूप से काम कर रही थीं. वह टीवी के साथ साथ फिल्मों में किस्मत अजमा रही थीं. उन्होंने एराडोंडला मूरू , एटीएम: अटेम्प्ट टू मर्डर , ओंध काथे हेला , जैकपॉट और वंदना जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने ब्रह्मगंतु और निन्निंडेल जैसे टीवी शो में भी काम किया था.


आखिरी पोस्ट


शोबिता सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव थी. मगर आखिर बार उन्होंने 16 नवंबर 2024 को लास्ट पोस्ट किया था. इसके बाद से उनका कोई पोस्ट या अपडेट सामने नहीं आया था.



Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.