श्रीदेवी के लिए जया प्रदा ने कहा, `तुम परियों की तरह सुंदर थी और अब...`
जया प्रदा ने श्रीदेवी के साथ अपनी एक मुस्कुरात फोटो शेयर करते हुए लिखा, `तुम्हारी मुस्कुराहट हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी... हमेशा के लिए..
नई दिल्ली: श्रीदेवी के निधन पर पूरे भारतीय सिनेमा में शोक की लहर है. इतनी कम उम्र में अचानक सब को छोड़कर गईं श्रीदेवी की कमी शायद ही हिंदी सिनेमा में कभी पूरी हो पाए. इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे अपने तरीके से दुख जता रहे हैं. इस सब के बीच उस जमाने में श्रीदेवी की सबसे बड़ी कॉम्पटीशन रहीं एक्ट्रेस जयाप्रदा ने श्रीदेवी के यूं अचानक छोड़कर जाने पर अपना दुख जताया है.
जया प्रदा ने श्रीदेवी के साथ अपनी एक मुस्कुरात फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हारी मुस्कुराहट हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी... हमेशा के लिए.. वह किसी परी की तरह खूबसूरत थीं और अब उन्हीं के बीच चली गई हैं. इस समय मेरी संवेदनाएं इस परिवार के साथ हैं.'
श्रीदेवी और जया प्रदा दोनों ही साउथ से थी और बॉलीवुड में इन दोनों हीरोइनों का सिक्का चलता था. लेकिन उस समय इन दोनों के बीच सब कुछ इतना अच्छा नहीं था. यहां तक की 80 के दशक की यह सुपरहिट हीरोइनें एक दूसरे से अक्सर नजरें चुराया करती थीं. लेकिन इन दोनों के हीरो रहे एक्टर राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने इन दोनों के बीच बात कराने की अनोखी कोशिश की.
यह घटना 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘मकसद’ की शूटिंग की है, जिसमें श्रीदेवी और जया प्रदा लीडरोल में थीं. उनके साथ राजेश खन्ना और जीतेंद्र थे. ऐसे बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिन राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने दोनों को एक साथ एक मेकअप रूम में बंद कर दिया. उन्हें लगा कि दोनों के बीच सुलह हो जाएगी. लेकिन जब दो घंटे बाद दरवाजा खोला गया तो यह दोनों अलग-अलग कोने में खामोशी से बैठी थीं.