Sunil Pal Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल को शो कराने के नाम पर 2 दिसंबर को अगवा कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने उन्हें 24 घंटे तक मेरठ में बंधक बनाकर रखा. इसके बाद उनसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 8 लाख रुपये लेकर बाद में छोड़ दिया. सुनील पाल ने बताया कि उन्हें आंखों पर पट्टी बांधकर एक घर में रखा था. फिरौती की रकम से शहर से ज्वेलरी खरीदने के बाद ज्वेलर्स के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया गया. इसको लेकर कॉमेडियन ने मुंबई के सांताक्रुज थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनील के ही अकाउंट से पैसे किए ट्रांसफर


वहीं, अब मेरठ के ज्वेलरी विक्रेता का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. किडनैपर्स ने मेरठ सदर थाना क्षेत्र के आकाश गंगा ज्वेलर्स से करीबन 4 लाख रुपए के आभूषण खरीदे थे. इसके बाद आरोपियों ने लालकुर्ती के सर्राफा व्यापारी अक्षित सिंघल की दुकान से करीब 2.25 लाख रुपए की खरीदारी की. दोनों ही जगह से सुनील पाल के नाम से ज्वेलरी के बिल बनवाए गए. इसके लिए सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन कार्ड दिए गए. इतना ही नहीं किडनैपर्स ने सुनील पाल के मोबाइल से ही ऑनलाइन रकम ज्वेलर्स के खाते में ट्रांसफर की थी.


 



किडनैपिंग मामले में कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्ज कराई FIR, 8 लाख रुपये वसूलने का आरोप


 


आंखों पर बांध रखी थी पट्टी
सर्राफ ने इस मामले की शिकायत लालकुर्ती थाने में दर्ज कराई है. वहीं इस पूरे मामले में मेरठ के एसएसपी ने भी जांच की बात कही है. जानकारी के अनुसार, कॉमेडियन सुनील पाल को 2 दिसंबर की रात हरिद्वार में किसी इवेंट में परफॉर्मेंस देने के लिए इनवाइट किया गया था. इसके लिए वह दो दिसंबर को मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से आए थे. आरोप है कि 5-6 आरोपियों ने दिल्ली में उनका किडनैप कर लिया. अपहरणकर्ता उन्हें कार में बैठाकर मेरठ ले गए. इस दौरान उनकी आंखों पर पट्टी बांध रखी थी. जिससे वह कुछ देख नहीं पाए. 


 


 


 


इनपुट- एजेंसी


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.