नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 25 साल पहले पूरी दुनिया में भारत का डंका बजवाया था. साल 1994 में सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. सुष्मिता की इस उपलब्द्धि को उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने अपने अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए अपने स्टेट्स पर सुष्मिता की एक तस्वीर शेयर की है. बता दें कि रोहमन, सुष्मिता से उम्र में 16 साल छोटे हैं लेकिन दोनों की केमिस्ट्री उनकी सोशल मीडिया पोस्ट और पब्लिक अपीयरेंस में साफ देखी जा सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहमन ने अपने इंस्टा स्टे्टस पर सुष्मिता की पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 25 साल हो गए यूनिवर्स को अपना बनाए हुए. इसी के साथ रोहमन ने दो कॉफी कप की फोटोज भी शेयर की हैं. 



बता दें कि पिछले नवंबर में सुष्मिता ने अपना 43वां बर्थ डे सेलिब्रेट किया है. सुष्मिता सेन ने 25 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी रिनी को गोद लिया था. उसके उन्होंने अपनी दूसरी बेटी को गोद लिया. इतना ही नहीं सुष्मिता अपनी फैमिली और बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. 


सुष्मिता सेन ने की 16 साल छोटे बॉयफ्रेंड से सगाई! इंगेजमेंट रिंग पहने नजर आई तस्वीर



19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन ने 'दस्तक' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म जगत में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा. बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकीं सुष्मिता सेन कई सोशल इवेंट्स में एक्टिव नजर आती हैं. आखिरी बार सु‌ष्मिता 2010 में आई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' और 'नो प्रॉब्लम' में नजर आई थीं.


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें