Sushmita Sen: सुष्मिता सेन ने 1999 में सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'बीवी नंबर 1' में काम किया था. इस फिल्म में दोनों का अफेयर दिखाया गया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था और मूवी हिट रही थी. लेकिन क्या आपको पता है एक्ट्रेस टीनेज में सलमान खान की इतनी बड़ी फैन थीं कि कुछ ऐसा कर दिया कि वो बात उन्हें आज भी याद है. एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा हाल में दिए इंटरव्यू में किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉकेट मनी से खरीदती थीं पोस्टर
सुष्मिता सेन ने ये बातें शिप्रा नीरज को दिए यूट्यूब चैनल में कहीं. एक्ट्रेस ने कहा कि 'वो अपनी सारी पॉकेट मनी सलमान खान को पोस्टर खरीदने में खर्च कर देती थीं. यहां तक कि एक्ट्रेस के रूम में सलमान खान के अलावा उस कबूतर की भी फोटो होती थी जो मैंने प्यार किया फिल्म में था. मेरे पेरेंट्स हमेशा मुझे यही कहते थे कि अगर स्कूल का होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो सारे पोस्टर्स कमरे से हटा देंगे. इसलिए मुझे अपना सारा काम टाइम पर पूरा करना होता था. मैं उस वक्त उसके प्यार में थी.'


 



विनोद कांबली को बॉलीवुड में लेकर आया था ये हीरो, पहली ही फिल्म का हो गया था सत्यानाश 


दोस्त बनने के बाद सलमान को बताई थी ये बात


सुष्मिता सेन ने कहा कि जब मेरी और सलमान की दोस्ती हो गई थी तो मैंने उन्हें ये बात बताई थी. एक्ट्रेस ने कहा कि जब सलमान ने पूछा कि मेरी कौन सी फिल्म पसंद है तो मैं मैंने प्यार किया का नाम लिया. इसके बाद वो तुरंत डेविड धवन के पास गए और कहा कि मैं सुष्मिता सेन के साथ मैंने प्यार किया फिल्म करना चाहता हूं.


 



पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी वो फिल्म, जिसने भड़का दी थी राजनीति,सड़कों पर हुआ था बवाल, छापे थे खूब नोट


इस फिल्म ने सलमान को बना दिया था स्टार 
1989 में आई 'मैंने प्यार किया' फिल्म ने सलमान खान को रातोंरात स्टार बना दिया था. फिल्म में सलमान प्रेम के रोल में थे. इसमें उनके अपोजिट भाग्यश्री थीं. इस फिल्म की कहानी के अलावा गाने भी हिट हुए थे. जिसमें दिल दीवाना तो सबसे पॉपुलर है.


 


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​