Advertisement
trendingPhotos2575994
photoDetails1hindi

विनोद कांबली को बॉलीवुड में लेकर आया था ये हीरो, पहली ही फिल्म का हो गया था सत्यानाश

Vinod Kambli Films: 52 साल के विनोद कांबली जब से अस्पताल में भर्ती हुए हैं तब वो लगातार ट्रेंड में बने हुए हैं. उनकी हेल्थ से जुड़ी छोटी से छोटी अपडेट को फैंस जानना चाहते हैं. क्रिकेट के मैदान में धुरंधर खिलाड़ी होने के साथ-साथ कांबली ने बॉलीवुड में भी अपनी पारी की शुरुआत की थी. इन्होंनेतीन फिल्में की, लेकिन तीनों का ऐसा हाल हुआ कि कलेक्शन देख मेकर्स की भी रूह कांप गई थी. लेकिन क्या आपको पता है विनोद कांबली के फिल्मों में आने के सपने को किसने पूरा किया था.

 

'अनर्थ' से हुआ था विनोद कांबली का डेब्यू

1/5
'अनर्थ' से हुआ था विनोद कांबली का डेब्यू

विनोद काबंली की पहली फिल्म 'अनर्थ' सुनील शेट्टी और संजय दत्त के साथ थी. ये बात है साल 2002 की है. इस फिल्म को लेकर उस वक्त कांबली काफी ज्यादा एक्साइटेड थे. यहां तक कि कई इंटरव्यूज में उस वक्त अपनी खुशी भी जाहिर की थी. 

नर्वस थे कांबली

2/5
नर्वस थे कांबली

फिल्म की रिलीज से पहले विनोद कांबली फिल्मी दुनिया में डेब्यू को लेकर खुलकर बात की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक क्रिकेटर से बने एक्टर ने अपने फिल्मी डेब्यू को लेकर कहा था कि 'मैं इस वक्त काफी नर्वस फील कर रहा हूं. ठीक वैसे ही जैसा मैंने उस वक्त किया था जब इंटरनेशनल क्रिकेट के मैदान पर पहली बार कदम रखा था.'

इस एक्टर ने दिए थे पंख

3/5
इस एक्टर ने दिए थे पंख

कांबली ने कहा था कि वो ये देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि क्रिकेट के मैदान के बाद जब वो स्क्रीन पर एक्टिंग करेंगे तो लोग उन्हें देखकर कैसा रिस्पांस देंगे. इसी दौरान एक्टर ने ये भी बताया था कि उनके एक्टिंग के करियर को पंख किस शख्स ने दिए थे.

इस एक्टर ने किया कांबली का सपना पूरा

4/5
इस एक्टर ने किया कांबली का सपना पूरा

विनोद कांबली ने इसी इंटरव्यू में कहा था कि सुनील शेट्टी की वजह से उनका फिल्मों में आने का सपना आखिरकार पूरा हुआ. वो लगातार सेट पर मौजूद थे ये देखने के लिए सभी कुछ स्मूथ जा रहा है या फिर नहीं. ये क्रिकेट और फिल्मी दुनिया का मर्जर है.

 

सारी वाहियात फिल्में

5/5
सारी वाहियात फिल्में

विनोद कांबली सिर्फ तीन फिल्में की हैं और तीनों ने बुरी तरह से पिट गईं. इन तीन फिल्मों में 'अनर्थ', 'पल पल दिल के साथ' और Bettanagere है. इन तीनों के रिलीज होते ही मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ. पहली फिल्म 'अनर्थ' की बात करें तो फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक करीबन 6 करोड़ था और फिल्म ने दुनियाभर में 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया और फ्लॉप रही.  

 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़