30 साल पहले आज ही के दिन `ब्रह्मांड सुंदरी` बनी थीं सुष्मिता सेन, गोद में लिए बच्ची संग शेयर की PHOTO
Sushmita Sen ने सोशल मीडिया पर 30 साल पुरानी फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस प्यारी सी बच्ची नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर फैंस भर-भरकर के प्यार लुटा रहे हैं.
30 Years Winning Miss Universe: आज ही के दिन 30 साल पहले सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की जिंदगी ने ऐसी करवट ली कि उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ब्रह्मांड सुंदरी का टाइटल जीतकर एक्ट्रेस ने देश का नाम रौशन किया. एक्ट्रेस ने इस खास दिन पर सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. इस फोटो में सुष्मिता (Sushmita Sen) एक बच्ची को गोद में लिए उससे खेलती नजर आ रही है. जानिए इस फोटो का सुष्मिता की लाइफ से क्या कनेक्शन है.
30 साल पहले ही शेयर की फोटो
सुष्मिता सेन ने 21 मई 1994 को मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने वाली पहली महिला बनी थीं. इस खुशनुमा पल की फोटो को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर की तो वो पलभर में छा गई. फोटो में सुष्मिता मिस यूनिवर्स का टैग पहने हुई हैं और बालों को बांधा हुआ है. इसके साथ ही गोल्डन कलर के इयररिंग्स पहने नजर आईं. इस फोटो में सुष्मिता इतनी खूबसूरत और मासूम लग रही हैं कि फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
कौन है गोद में लिए ये बच्ची?
सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक फोटो शेयर की है. ये प्यारी सी बच्ची एक्ट्रेस को एक टक देख रही है. इस फोटो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- 'ये छोटी बच्ची, जो मुझे अनाथालय में मिली थी. उसने मुझे 18 साल की उम्र में जीवन के सबसे प्यारे मगर गहरे सबक सिखाए थे. मैं आज भी इन्हीं के हिसाब से जीती हूं. ये कैप्चर किया गया मोमेंट आज 30 साल का हो गया. साथ ही मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत भी.'
सुष्मिता ने कहा इंडिया को थैंक्यू
इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा- 'ये बहुत ही शानदार सफर रहा और अभी भी है. हमेशा मेरी सबसे बड़ी पहचान और ताकत बनने के लिए शुक्रिया इंडिया.' वर्कफ्रंट की बात करें को सुष्मिता आखिरी बार 'आर्या 3 वेब' सीरीज में नजर आएंगी.