नई दिल्ली : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सुष्मिता आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी बीच सुष्मिता का एक क्यूट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को बांग्ला बोलना सिखा रही हैं. लेकिन जैसे ही रोहमन सुष्मिता को बांग्ला में आई लव यू बोलते हैं तो उसमें उन्हें जवाब में वैरी बैड बोलती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुष्मिता सेन अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि मैं इसे पोस्ट करना भूल गई थी लेकिन मैं इसे बोलना कभी नहीं भूलती. बता दें कि सुष्मिता के इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 


Video: Boyfriend रॉमन शॉल के साथ कुछ यूं एक्‍सरसाइज करते नजर आईं सुष्मिता सेन



बता दें कि लंबे समय से इन दोनों के बीच रोमांस की खबरें आ ही रही थीं इसके बाद कि सुष्मिता सेन ने रोहमन के साथ अपनी कई तस्‍वीरे इंस्‍टाग्राम पर शेयर कीं. रोहमन सुष्मिता सेन से पूरे 16 साल छोटे हैं. वहीं 42 साल की सुष्मिता सेन का नाम कई सेलिब्रिटीज के अलावा बिजनेसमैस के साथ भी जुड़ चुका है. लेकिन मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता ने अब तक शादी नहीं की है. सुष्मिता का नाम एक्टर रणदीप हुड्डा और विक्रम भट्ट सहित अन्य लोगों के साथ जोड़ा जाता रहा है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें