Swara Bhasker On Bollywood: बॉलीवुड एक्टर स्वरा भास्कर हमेशा अपने बयानों और तीखे तंजों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. स्वरा हर एक मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं, फिर चाहे वो देश-दुनिया से जुड़ी हो या राजनीति और बॉलीवुड से जुड़ी हो. हाल ही में स्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को लेकर खुलकर बात की. साथ ही एक्ट्रेस ने ये बताया कि बॉलीवुड उनको 'अछूत' मानता है और उनको कास्ट करने से भी डरता है. एक्ट्रेस का ये इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया कि लोग उनको कहते हैं कि उन्होंने खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली और अपना करियर 'बर्बाद' कर लिया. कनेक्ट सिने के साथ बातचीत में स्वरा ने कहा, 'अगर दुनिया में कोई चीज मेरे लिए सबसे महंगी थी, तो वो मेरा ट्विटर अकाउंट था, क्योंकि इसकी कीमत मुझे एक तरह से मेरे करियर से चुकानी पड़ी'. स्वरा ने आहे कहा, 'बहुत से निर्माताओं के लिए, मैं इंडस्ट्री में 'अछूत' हूं और ये मेरे शब्द नहीं हैं, ये मेरे शुभचिंतकों, निर्माता, निर्देशक दोस्तों के हैं जिन्होंने मुझे फ़ोन करके बताया है'. 



स्वार को फिल्मों में कास्ट नहीं करना चाहते निर्माता-निर्देशक 


स्वरा ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, 'लोग मुझसे कहते हैं कि हम आपको कास्ट करना चाहते थे, लेकिन स्टूडियो ने आपका नाम सुनकर मना कर दिया'. स्वरा ने याद किया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि उन्हें अक्सर स्वरा भास्कर जैसी एक्ट्रेस के लिए ब्रीफ़ मिलता है, लेकिन जब वे पूछती हैं कि वे उन्हें क्यों नहीं कास्ट करते, तो उन्हें बताया जाता है, 'वे कहते हैं, नहीं, विवाद होते रहते हैं. मुझे नहीं पता कि डर किस बात का है, लेकिन डर तो है'. एक्ट्रेस ने कहा कि जो लोग मेरा सपोर्ट करते हुए उससे मुझे ताकत मिलती है. 


जो पहले नहीं हुआ, अब होगा... Bigg Boss OTT 3 के घर में कंटेस्टेंट करेंगे मोबाइल का इस्तेमाल? अनिल कपूर ने दिया बड़ा हिंट



स्वरा के शुभचिंतक कहते हैं ऐसी बातें 


स्वारा ने कहा कि भले ही लोग उनको सपोर्ट करते हैं, लेकिन बहुत से लोग हैं, जिनमें से कुछ उनके शुभचिंतक भी हैं, जिन्हें लगता है कि उन्होंने खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. उन्होंने कहा, 'बहुत से लोग हैं जो कहते रहते हैं कि 'तुमने गलत काम किया है, तुमने अपना करियर बर्बाद कर लिया, तुमने ऐसा क्यों किया? ये तुम्हारी बहुत बड़ी मूर्खता थी', जिसमें अक्सर आपकी अपनी टीम भी शामिल होती है. जो लोग आपसे प्यार करते हैं और वे चिंता की जगह से आते हैं। वे आपके शुभचिंतक हैं इसलिए उन्हें आपको देखकर बुरा लग रहा है'.